Home » राजस्थान में अनलॉक – 3 की नई गाइडलाइन लागू, खुले धार्मिक स्थल

राजस्थान में अनलॉक – 3 की नई गाइडलाइन लागू, खुले धार्मिक स्थल

by admin
Unlock 3's new guideline implemented in Rajasthan, religious places open

राजस्थान में कोरोना के मामले ( cases of covid-19) कम होने के बाद सोमवार (Monday) से अनलॉक – 3( Unlock – 3) की नई गाइडलाइन (New guideline) लागू कर दी गई है। बता दें यह गाइडलाइन सुबह 5:00 बजे से लागू हुई है। इस गाइडलाइन के तहत राजस्थान ( Rajasthan) के सभी धार्मिक स्थल सुबह 5:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुले रहेंगे।

वहीं सिटी बसों का संचालन भी सुबह 5:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक होगा। अलावा इसके पूरी क्षमता के साथ सरकारी कार्यालय सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुलेंगे। इन सभी बंदिशों को हटाए जाने के बावजूद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में करना होगा। वहीं कोरोना प्रोटोकॉल ( Covid protocol) का पालन ना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है।

कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर गृह विभाग की अनलॉक-3 की नई गाइडलाइन (New guideline) के तहत जब सोमवार सुबह से धार्मिक स्थलों (Religious place) के कपाट खुले तो भक्त ईश्वर के दर्शन करने के लिए पहुंचे।राजस्थान में पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में भक्तों ने सुबह पहुंच कर पूजा अर्चना की और ईश्वर के दर्शन का आनंद लिया। वहीं मौजूद भक्त वंदना गुप्ता ने बताया, “हम यहां प्रयागराज से आए हैं और मंदिर को कई दिन तक बंद देखकर निराश थे। सरकार की घोषणा के बाद, हमने मंदिर का दर्शन किया और हम खुश हैं।”

राजस्थान कि राज्य सरकार द्वारा आज से धार्मिक स्थल खोले जाने पर नमाज़ी अजमेर शरीफ दरगाह पर बड़ी अकीदत के साथ नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। इस दौरान दोनों धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया। वहीं लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भी नजर आए। लेकिन यहां जियारत के लिए आए जायरीनों को फूल और चादर ले जाने से मना किया गया है। गौरतलब है कि 15 अप्रैल से धार्मिक स्थलों के कपाट बंद कर दिए गए थे। लेकिन यहां सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए बिना फूल और चादर के ही लोग जियारत के लिए पहुंचे।

Related Articles