Home आगरा पुलिस बूथ पर बिक रहे हैं अंडरगारमेंट्स, वीडियो हुआ वायरल

पुलिस बूथ पर बिक रहे हैं अंडरगारमेंट्स, वीडियो हुआ वायरल

by admin

Agra. जिस बूथ को पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए बनाया गया था उस बूथ पर कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नजर नहीं आता लेकिन उस बूथ पर कच्छे और बनियान बिकते हुए आपकों नजर आ जायेंगे। खाली पुलिस बूथ को देखकर एक बेरोजगार युवक ने इस बूथ का सदुपयोग कर लिया और बूथ के बाहर ठेल लगाकर कच्छे बनियान बेचने लगा। इतना ही नही उसने एक रस्सी बांध दी और उस पर कच्छे बनियान टांग दिए। यहाँ से लोग खूब कच्छे बनियान खरीद रहे है तो यहां से गुजरने वाले लोग इस नजारे को देखकर काफी हैरान है। क्योंकि जहाँ पुलिस के जवान तैनात रहते हैं अब वहां कच्छे बिकते दिखाई दे रहे हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह पूरा मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के साकेत चौराहा पुलिस बूथ का है। अगर आपको अपने लिए अच्छे अंडरगारमेंट्स की जरूरत है तो थाना शाहगंज इलाके के साकेत चौराहा पुलिस बूथ पर जा सकते हैं जहां अंडरगारमेंट्स की ठेल लगी हुई है। अंडरगारमेंट्स विक्रेता पुलिस बूथ पर ही अपनी दुकान सजाकर बैठा है। यहाँ आपके साथ किसी तरह की बेईमानी नहीं होगी क्योंकि ठेल भी पुलिस बूथ के बाहर लगी है।

जहां जनता की सुरक्षा और उनकी फरियाद सुनने के लिए पुलिसकर्मी होने चाहिए वहां ग्राहक कच्छे खरीदते नजर आ रहे हैं। अंडरगारमेंट्स विक्रेता ने पुलिस बूथ पर ही कच्छे टांग दिए हैं। इस चौराहें से गुज़रने वाला हर शख्स इस नजारे को देखकर हैरान है। हैरानी की बात ये है कि इस चौराहे पर स्मार्ट सिटी के कैमरे भी लगे हैं। स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में बैठे लोगों को भी यह सब दिखाई नहीं दे रहा है।

यह हाल तब है कि जब इस चौराहे को खुद थाना शाहगंज पुलिस बड़ा सेंसिटिव चौराहा मानती है। क्योंकि यहां कई बड़े हादसे हुए हैं जिसमें कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। अब देखना होगा किपुलिस चौकी से नदारद पुलिस के जवान कब तक अपना स्थान संभालते हैं या फिर आगे भी यूं ही पुलिस चौकी पर कच्छे बिकते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: