Home » उमंग सेवा समिति ने गरीब व असहाय बच्चों को नि:शुल्क वितरण की ड्रेस, मासूमों के खिले चेहरे

उमंग सेवा समिति ने गरीब व असहाय बच्चों को नि:शुल्क वितरण की ड्रेस, मासूमों के खिले चेहरे

by admin
Umang Seva Samiti distributed free clothes to poor and helpless children, innocent faces

बाह। ब्लॉक जैतपुर क्षेत्र की उमंग सेवा समिति की टीम द्वारा क्षेत्र के गरीब एवं असहाय बच्चों को नि:शुल्क ड्रेस वितरण की गई। ड्रेस पाकर मासूम बच्चों के चेहरे खिले हुए खुशी नजर आए।

ब्लाक जैतपुर क्षेत्र की पहचान बन चुकी उमंग सेवा समिति इस टीम के युवाओं द्वारा गांवों में रहने वाले गरीब असहाय बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देकर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उमंग सेवा समिति द्वारा चंबल में आई बाढ़ आपदा से बेघर हुए लोगों को भोजन दवाई व अन्य राहत देना, कोरोना का काल में लोगों की मदद सराहनीय रही। टीम के द्वारा जैतपुर क्षेत्र के गांव अमाहि, धर्मशाला व आस पास गांवो में गरीब असहाय बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कराई जा रही है।

शनिवार को गांव धर्मशाला में टीम ग्रीन कैप ह्यूमन एनजीओ की संगीता पांडेय की मदद से उमंग सेवा समिति की टीम द्वारा गरीब असहाय बच्चों को ड्रेस वितरित की गईं। ड्रेस मिलने के बाद बच्चों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी। उमंग सेवा समिति के बैनर तले चलाए जा रहे निशुल्क शिक्षा केंद्र पर टीम ग्रीन कैप के द्वारा जरूरतमंद बच्चों को कपड़े भी वितरित किए गए। टीम में ग्रीन कैप ह्यूमन एनजीओ के राजकमल, ध्रुव तोमर, आलोक ओझा, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles