Home » संगठन विस्तार को लेकर कांग्रेस में दो फाड़, पार्टी प्रभारी को बताया भाजपा का एजेंट

संगठन विस्तार को लेकर कांग्रेस में दो फाड़, पार्टी प्रभारी को बताया भाजपा का एजेंट

by admin

आगरा। पार्टी संगठन विस्तार के दौरान वरिष्ठ व निष्ठावान कार्यकर्ताओ की पार्टी हाई कमान द्वारा की जा रही अनदेखी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध थमने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व अध्यक्ष हाजी जमील उद्दीन कुरैशी के नेतृत्व में हुई। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रभारियों द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को गुमराह कर कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के उद्देश्य से ऐसे लोगों को पदाधिकारी बनवाया जा रहा है जिनकी सामाजिक व राजनीतिक कोई खास पहचान नहीं है। जबकि पार्टी के पास ऐसे जमीनी कार्यकर्ता मौजूद है जो सिर्फ पार्टी को ही सर्वोपरि मानते हैं। कांग्रेसियों का कहना था कि अब समय संगठन को मजबूत करने और एक विचारधारा से लड़ने की है लेकिन काँग्रेस के कुछ नेता सिर्फ अपना राजनैतिक हित साधने में लगे हुए है।

इस बैठक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने कांग्रेस के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर वरिष्ठ कांग्रेस जन संघर्ष समिति बनाई जिसका उद्देश्य अंतिम पंक्ति में बैठे कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाना होगा। संघर्ष समिति द्वारा सर्वसम्मति से शिल्पा दीक्षित को जिला अध्यक्ष व अरविंद दोनेरिया को महानगर अध्यक्ष घोषित किया गया।

बैठक में हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने कहा हम कांग्रेस को इस तरह बिकने नहीं देंगे। वहीं संजय शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के हक की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ी जाएगी। संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद दोनेरिया ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत कांग्रेस के अनुभवी कर्मठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर कांग्रेस को समाप्त करने की यह साजिश की जा रही है जिसको हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे। वरिष्ठ कांग्रेसी भानु भदोरिया ने प्रभारी पर सीधा आरोप लगाते हुए बीजेपी का एजेंट करार दिया।

बैठक में मुख्य रूप से राघवेंद्र सिंह मीनू, भानु भदोरिया, रमेश पहलवान, दिलीप वर्मा, प्रदीप बाल्मिक, के पी सिंह चंदेल, ईशु जैन, अंशुल जादौन, नदीम नूर, शैलेंद्र चौधरी, इरफान कुरैशी, मनीष जुमानी, मोहसिन नदीम ठेकेदार, शानू कुरैशी, मोहम्मद मुस्तकीम आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles