आगरा। अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान में सिकंदरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिकंदरा थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ उनके कब्जे से 390 पेटी अवैध शराब की बरामद की हैं जिनमें 2400 बोतले और 9120 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के है। पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
सिकंदरा थाना पुलिस के मुताबिक राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वो क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियो पर शिकंजा कसने के लिए इसी वाहन चेकिंग में मशगूल थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक ट्रक मैं अवैध शराब भरकर बिहार राज्य में भेजी जा रही है। मुखबिर खास से मिली सूचना पर फ्लाईओवर के पास बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की गई। इसी बीच फ्लाईओवर से के ट्रक आता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने ट्रक को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार तीन युवक पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने भागते हुए युवक को घेरावन्दी कर पकड़ लिया लेकिन एक व्यक्ति फिर भी भागने में सफल रहा।
पकड़े गए दोनो युवकों से पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों शातिर शराब तस्कर है जो गाड़ी में प्लाई बोर्ड की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करते है। अभी भी वो ट्रक में प्लाई बोर्ड की आड़ में अवैध रूप से शराब ले जा रहे है जिसे बिहार राज्य में सप्लाई करनी है।
पुलिस ट्रक को गहनता से जांच न करे इसके लिए माल की फर्जी बिल्टी बनवा लेते हैं जिससे फर्जी बिल्टी की आड़ में कोई भी शराब को चेक नहीं करता। अवैध शराब के कारोबार में सतेंद्र उर्फ भूरा पुत्र सरनाम सिंह निवासी धौलपुर और मोहम्मद खजान सिंह पुत्र मयून उद्दीन निवासी किशनगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं भारत नाम का व्यक्ति भागने में सफल रहा है। पुलिस ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान 9120 पव्वा इंपीरियल ब्लू 2400 बोतलें पार्टी स्पेशल डीलक्स व्हिस्की और एक ट्रक को बरामद किया गया है। शराब तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।