Home » 2 अगस्त तक संपन्न हो जाएंगी JEE Mains के दो सत्र की परीक्षाएं : रमेश पोखरियाल

2 अगस्त तक संपन्न हो जाएंगी JEE Mains के दो सत्र की परीक्षाएं : रमेश पोखरियाल

by admin
Two sessions of JEE Mains will be over by August 2: Ramesh Pokhriyal

जेईई-मेंस (JEE Mains) की लंबित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 20 से 25 जुलाई और 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएंगी। इस बात की घोषणा मंगलवार ( Tuesday) को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ( Central education minister Ramesh Pokhriyal) ने ट्वीट के माध्यम से की।बता दें तीसरे सत्र (अप्रैल) की परीक्षा के लिए पंजीकरण ( registration) मंगलवार 6 जुलाई से 8 जुलाई तक होगा जबकि चौथे और अंतिम सत्र (मई) परीक्षा के लिए पंजीकरण 9 जुलाई से शुरू होगा और 12 जुलाई, 2021 तक जारी रहेगा। अंतिम मेरिट सूची ( Merit list) सभी चार जेईई (मेन्स) के आधार पर 9 अगस्त को घोषित की जाएगी।

जेईई मेंस के छात्रों को स्कोर्स में वृद्धि करने के लिए कोरोना की दूसरी लहर के बीच वर्तमान शैक्षणिक सत्र में वर्ष में चार बार परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है। दरअसल JEE Mains का पहला सत्र फरवरी में और दूसरा सत्र मार्च में वहीं तीसरा और चौथा सत्र अप्रैल और मई में आयोजित होता था। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते मामलों को देखते हुए JEE Mains का एग्जाम स्थगित कर दिया गया था, जिनके एग्जाम्स की तारीखों को लेकर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा घोषणा की गई है।

बहरहाल, सरकार इस सप्ताह के आखिर तक NEET-UG 2021 की तारीखों की घोषणा भी कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजीकरण शनिवार से शुरू होने की संभावना है, जबकि परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि NEET-UG के लिए 1 अगस्त तारीख को निर्धारित किया गया था लेकिन बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए और लॉकडाउन ( Lockdown) के चलते 1 मई से होने वाले पंजीकरण को रोक दिया गया था।

Related Articles