Home » आगरा में पूर्ण प्रतिबंध होने जा रहे हैं ये क्षेत्र, किसी भी तरह की आवाजाही पर होगी रोक- डीएम

आगरा में पूर्ण प्रतिबंध होने जा रहे हैं ये क्षेत्र, किसी भी तरह की आवाजाही पर होगी रोक- डीएम

by admin

आगरा। आगरा में बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए आगरा जिला अधिकारी प्रभु नारायण सिंह कुछ ही देर में शहर के कुछ क्षेत्रों में पूरी तरह से नाकाबंदी करने जा रहे हैं। डीएम आगरा के मुताबिक इन क्षेत्रों में लॉक डाउन का न केवल कड़े तरीके से पालन कराया जाएगा बल्कि लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। इतना ही नहीं, अन्य क्षेत्रों के लोगों को चिन्हित पूर्ण प्रतिबंध स्थानों पर जाने की मनाही होगी।

डीएम आगरा पी एन सिंह ने बताया कि आगरा में जिन क्षेत्रों में कड़े तरीके से लॉक डाउन का पालन कराया जाएगा उनमें नामनेर स्थिर एसआर हॉस्पिटल, कृष्णा विहार (जीवनी मंडी), मोहनपुरा (रावली) और कमला नगर बाई पास रोड़ स्थित सार्थक नर्सिंग होम अस्पताल है। इन जगहों पर किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगाएगी बहुत जरूरी होगा तभी चेकिंग करने के बाद ही किसी को आने जाने दिया जाएगा। डीएम आगरा ने बताया कि आगरा शहर में दर्जनों जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हम पहले उन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर किसी भी तरह की आवाजाही बंद कर चुके हैं। अब उक्त क्षेत्रों में भी पूर्ण प्रतिबंध के निर्देश जारी करने जा रहे हैं।

डीएम आगरा ने बताया कि आगरा में कोरोना के 50 केस हो चुके हैं, जिनमें 8 ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि बाकी 42 का इलाज जारी है। अब यह आंकड़ा किसी भी हाल में न बढ़े इसलिए सभी शहर वासियों से यह अपील है कि कोरोना को रोकने में सभी प्रशासन का सहयोग करें, अनावश्यक रूप से बाहर न जाएं और यदि घर से बाहर निकले तो मास्क व सेनेटाइज़र का उपयोग जरूर करें।

वहीं बीते दिनों सीएम योगी द्वारा उद्घाटन किए गए कॉल सेंटर और जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताते हुए डीएम आगरा ने बताया कि लॉक डाउन घोषित होने के बाद से हमने अब तक 7387 कॉल अटेंड किए हैं। जहां जैसे लोगों की समस्याएं थी हमने उनका विश्लेषण कर समाधान करने की कोशिश की। शुरुआत में आटा और राशन को लेकर लोगों की समस्याएं ज्यादा थी, जो धीरे धीरे कर कम हो गई हैं। पिछले 48 घंटे में सिर्फ 15 कॉल आई हैं

राशन वितरण के बारे में जानकारी देते हुए डीएम आगरा ने बताया कि पूरे आगरा में 6.39 लाख राशन कार्ड धारक हैं, हमने 5.29 लाख राशन कार्ड बांट दिए हैं, जबकि बाकी 86 हज़ार परिवारों को निशुल्क राशन दे चुके हैं।

Related Articles