आगरा। थाना शमशाबाद पुलिस ने फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट करने वाले 6 लुटेरों में से दो को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया है जबकि बाकी चार लुटेरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस पूरी घटना की जानकारी एसपी देहात प्रमोद कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।
घटना थाना शमसाबाद के मेहरमपुर रोड की है। 12 सितंबर को एक निजी कंपनी के फाइनेंस कर्मी योगेश के साथ अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया था। बदमाश योगेश से एक टेबलेट, एक मोबाइल, 88 हजार रूपये और एक मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए थे।
एसपी देहात प्रमोद कुमार ने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस, एसओजी औऱ सर्विलांस टीम गठित की गयी थी। बीती रात मुखबिर की सूचना पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनमें से एक थाना शमशाबाद और दूसरा थाना राजाखेड़ा राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं साथ ही लूटी हुई रकम में से करीब ₹28000 मोबाइल और एक लूट का मोबाइल सहित फाइनेंस कर्मी से लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस अब इन दोनों को जेल भेजने की तैयारी में है और बाकी फरार 4 लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।