आगरा। मंगलवार को कोरोना संक्रमित के 8 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा 831 हो गया है। आज कोरोना के लगभग 20 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है, इसमें 80 साल की बुजुर्ग महिला से लेकर 25 दिन की मासूम भी शामिल है।
इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 660 हो गयी है। वर्तमान में अब केवल 143 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनका ईलाज़ चल रहा है। वहीं कोरोना संक्रमित मृतकों का आंकड़ा 28 है।
8 नए आये कोरोना संक्रमित के मामलों में दो गर्भवती महिला हैं, इनकी लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय में डिलीवरी कराई गई थी, डिलीवरी होने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 19 साल की लोहा मंडी क्षेत्र की महिला को डिलीवरी के बाद घर भेज दिया गया था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसएन में भर्ती कराया गया है। वहीं बुधवार को एक साल की बच्ची भी संक्रमित निकली हैं, इसे परिजन उल्टी दस्त की शिकायत पर दिखाने पहुंचे थे।
जिला प्रशासन के मुताबिक आगरा में अब कुल हॉटस्पॉट 41 रह गए हैं तथा निष्क्रिय हॉटस्पॉट की संख्या 23 है। एसएन में नई व्यवस्था शुरू की गई है। एसएन में भर्ती करते समय मरीज के दो नंबर दर्ज किए जाएंगे। एसएन के कंट्रोल रूम से भी तीमारदार मरीज के बारे में जानकारी ले सकेंगे।