Home आगरा Exclusive : आगरा जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगा डीएनबी कोर्स, चिकित्सकों की कमी होगी दूर

Exclusive : आगरा जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगा डीएनबी कोर्स, चिकित्सकों की कमी होगी दूर

by admin

Agra. आगरा के जिला अस्पताल में डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड यानी डीएनबी कोर्स जल्द ही शुरू होने जा रहा है। मेडिकल छात्र अब आगरा जिला अस्पताल से दो विषयों में कोर्स कर सकेंगे। इस संबंध में जिला अस्पताल प्रशासन ने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है और इस संबंध में फीस भी जमा कर दी गयी है। इसकी जानकरी सीएमएस डॉ ए के अग्रवाल ने दी।

स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के कुछ सरकारी अस्पतालों में डीएनबी कोर्स शुरू कराने की तैयारी में लगा है। इसके लिए जिला अस्पताल ने भी अप्लाई किया था। अनुमति मिलने पर यहां डॉक्टरों की स्थिति समेत अन्य संसाधनों का रिकार्ड भेजा जा चुका है और इस संबंध में सारी प्रक्रिया को अमलीजामा भी पहना दिया गया है। आगरा के जिला अस्पताल में दो विषयों मेडिसिन और सर्जरी रोग विषय पर कोर्स कराने की तैयारी चल रही है।

क्या है डीएनबी

डीएनबी तीन साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है। यह एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसन) के समकक्ष होता है। कोर्स मेडिकल कॉलेजों के अलावा कुछ प्राइवेट बड़े नर्सिग होम में भी कराया जाता है। इस कोर्स को शुरू करने की अनुमति नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन देती है। पहले डीएनबी के बाद दो साल के लिए सीनियर रेजिडेंट बनना पड़ता था। इसके बाद ही असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्र हो पाता था।

मेडिकल छात्र कर सकेंगे डीएनबी

जिला अस्पताल में शुरू होने जा रहे इस कोर्स को लेकर सीएमएस ए के अग्रवाल ने बताया कि अभी जिला अस्पताल को मेडिसिन और सर्जरी विषयों पर डीएनबी कराने की अनुमति मिल रही है। इसके तहत उन्हें मेडिसिन और सर्जरी के दो-दो छात्र मिलेंगे जो यहां रहकर पढ़ाई करेंगे। जल्द ही एक और टीम जिला अस्पताल का दौरा करेगी जिसके बाद इस कोर्स को कराने की अनुमति यहां मिल जाएगी।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी होगी दूर

सीएमएस ए के अग्रवाल की मानें तो सरकारी अस्पताल में यह कोर्स शुरू कराने के पीछे शासन की मंशा विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करना है। मेडिसिन और सर्जरी विषयों पर पढ़ाई के बाद कई विशेषज्ञ डॉक्टर यहाँ से तैयार होंगे।

होगी बड़ी उपलब्धि

सीएमएस ने बताया कि जैसे ही आगरा के जिला अस्पताल में डीएनबी कोर्स की शुरुआत हो जाएगी तो यह जिला अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। जिला अस्पताल से भी अब सर्जरी और मेडिसिन के विशेषज्ञ चिकित्सक तैयार होंगे जो मरीजों की सेवा कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: