Home » एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसा निकालने वाला शातिर Paytm कर्मचारी हुआ गिरफ़्तार

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसा निकालने वाला शातिर Paytm कर्मचारी हुआ गिरफ़्तार

by admin

आगरा। आगरा साइबर क्राइम सेल और शाहगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर को गिरफ्तार किया है। शातिर पेटीएम कंपनी का कर्मचारी है। वह एटीएम से पैसे निकालने आने वाले ग्राहकों के एटीएम कार्ड बदलकर ईडीसी मशीन से पैसे निकालकर धोखाधड़ी कर रहा था।

दरअसल पिछले दिनों शिकायतकर्ता संगीता निवासी आगरा द्वारा एसएसपी आगरा को एक शिकायती पत्र दिया गया था, जिसमें बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम केबिन में डेबिट कार्ड बदलकर अवैध रूप से कैश व POS/EDC मशीन के माध्यम से 88,000/- रू की धोखाधडी की गई है।

इस शिकायत पर साइबर सेल आगरा द्वारा जांच की गयी। EDC मशीन के माध्यम से विभिन्न बैंक खातों से हुई अवैध ट्रान्जेक्शन व EDC मशीन के लिए कराई गई KYC से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर थाना शाहगंज आगरा में धारा 420, 34, 120बी IPC व 66D IT Act में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

साइबर क्राइम सेल आगरा द्वारा उपरोक्त पंजीकृत मुकद्दमें में प्राप्त बैंक जानकारी के आधार पर मोबाइल नम्बर व बैंक खातों का तकनीकी विश्लेषण कर जानकारी प्राप्त की गयी। जब उनके नाम व पतों को तस्दीक किया गया तो वह जनपद नूह मेवात, महेन्द्रगढ़, हरियाणा क्षेत्र के पाये गये, जिसको थाना शाहगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सतीश कुमार निवासी महेन्द्रगढ, हरियाणा ने बताया कि इमरान व अन्य कई निवासी मेवात, गरीब/ अनपढ, बुजुर्ग लोगों की सहायता के बहाने एटीएम केबिन के अन्दर पीछे खडे होकर चुपके से पिन देख लेते थे। फिर डेबिट कार्ड बदलकर उसी बैंक का हूबहू कार्ड दे देते थे। जिसके बाद PayTM कर्मचारी सतीश निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा से मिलकर फर्जी दस्तावेजों से प्राप्त EDC मशीन से स्वाइप कर लिंक बैंक खाता से कैश निकासी कर आपस में बांट लेते थे।

गिरफ्तार करने वाली टीम में जशवीर सिंह सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना शाहगंज, सुल्तान सिंह प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल, अरविन्द तोमर निरीक्षक अपराध थाना शाहगंज, उ.नि. सुबोध मान, साइबर सेल, आ. सनी कुमार, विजय तोमर, मनोज कुमार, अविनाश कुमार साइबर सेल, आ. कपिल तोमर, विपुल कुमार थाना शाहगंज आगरा आदि मौजूद रहे।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment