फतेहाबाद। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बा फतेहाबाद में चैकिंग अभियान चलाया। इस अभियान से झोलाझाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। झोलाछाप चिकित्सक अपनी अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भाग खड़े हुए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो पैथोलॉजी को सील किया गया और दो चिकित्सकों को नोटिस भी थमाया गया। इस कार्यवाही की सूचना कुछ झोलाछाप चिकित्सकों को पहले ही लग गयी थी जो अपनी अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भाग खडे हुए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले कुण्डौल पहुंची जहां टीम आने की सूचना मिलने के कारण चिकित्सकों की दुकानें बंद मिली। इसके बाद टीम बाजिदपुर शिकायत पर पहुँची तो यहां भी जांच की जानकारी होने पर सभी दुकानें बंद मिली। इसके बाद टीम ने फतेहाबाद स्थित कान्हा पैथालॉजी आगरा रोड पर छापा मारा। स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर पैथालॉजी का स्टाफ भाग खडा हुआ। टीम ने पैथोलॉजी को सील कर दिया।
टीम कस्बे के ओम सांई कॉम्प्लेक्स स्थित भदौरिया पैथोलॉजी पहुंची। वहां पर एक्सरे की फील्म स्पष्ट न होने और कोई क्वालिफाइड डॉक्टर ना होने पर उसे सील कर दिया। डेटल चिकित्सक अनुज गुप्ता एवं राहुल गहलोत के यहां निरीक्षण किया गया। दोनों के पास डिग्रियां तो थी लेकिन रजिस्ट्रेशन न कराने पर उन्हें नोटिस दिया गया। टीम में नोडल अधिकारी डा.नंदन सिंह, एस के दीक्षित, राजेंद्र सिंह गुर्जर आदि शामिल थे।