Agra. जीआरपी आगरा कैंट को ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक ओर बड़ी सफलता हाथ लगी। रेलवे स्टेशन आगरा कैंट पर भ्रमण के दौरान दो बच्चे मिले। दोनो बच्चों से पूछताछ की गई तो उन्होने अपने नाम राजीव और संजय पुत्र गिर्राज बताया जोकि उदय का नगला बाके बिहारी मन्दिर के पास नरीपुरा थाना शाहगंज के रहने वाले थे।
दोनों बच्चों को थाने लाया गया और शालीनता पूर्वक पुछताछ कर जानकारी की गयी तो राजीव द्वारा बताया गया कि वो अपनी मम्मी सरोज के साथ रेलवे स्टेशन फतेहाबाद से आगरा कैंट आने के लिये ट्रेन मे चढ रहे थे। स्टेशन पर अधिक भीड-भाड होने के कारण मम्मी द्वारा हमें ट्रेन में चढा दिया व सामान को ट्रेन में रख दिया था परन्तु अधिक भीड़ के कारण मम्मी ट्रेन में नहीं चढ पायी।
उपरोक्त बच्चों को कोई मोबाईल नम्बर नहीं याद था तो थाना जीआरपी आगरा कैंट पुलिस व जीआरपी अनुभाग के मुस्कान टीम द्वारा पुलिस सी प्लान एप के जरिये जानकारी जुटाई गयी। जीआरपी आगरा कैंट पुलिस व जीआरपी अनुभाग आगरा की मुस्कान टीम द्वारा बच्चों के निवास स्थान पर उनके परिजन से संपर्क किया गया। सुनील पुत्र जगन सिंह (ताऊ) व गिर्राज पुत्र कमल सिंह (पिता) को दोनों बच्चो को सकुशल सुपुर्द किया गया।
थाना जीआरपी आगरा कैंट द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। बालक राजीव व संजय के परिवारीजन द्वारा जीआरपी आगरा कैंट पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।