लखनऊ। एडीजी जोन का ट्विटर एकाउंट हैक। मंगलवार तड़के हैकरों ने नाम के साथ बदल दी डीपी भी।
साइबर जालसाजी बढ़ती जा रही है। वे रोज नए नए पैंतरे अपना रहे हैं। अब एडीजी जोन वाराणसी का टविट्र एकाउंट हैक कर लिया गया है। इसकी जानकारी पर पंुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उनकी सोशल मीडिया टीम साइबर एक्सपर्ट की मदद ले रही है।
एकाउंट को रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है। टीम ने इसकी शिकायत ट्विटर से ईमेल के माध्यम से की है।
एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक बताया यह भी जा रहा है कि मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे इसे हैक किया गया है। यह एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार का आफिशियल ट्विटर एकाउंट है। हैक करने के बाद इस हैंडल से कई ऑनलाइन गेम ट्वीट और रिट्वीट कर दिए गए।
यहां आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से फर्जी टविट्र एकाउंट बना दिया गया था। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी में हड़कंप मच गया था। साइबर सेल और फूलपुर थाने में इसकी शिकायत की गई थी।
इसकी जांच साइबर सेल कर रही थी। इसी बीच एडीजी वाराणसी जोन का ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक उनकी टीम एकाउंट को रिस्टोर करने का प्रयास कर रही थी।