आगरा। कोरोना संक्रमण से चल रही सरकार की लड़ाई में हर कोई अपना सहयोग देना चाहता है, इसीलिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन व श्रमिक संस्थान के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा भी आगे आये हैं। आगरा जिले में लगातार कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इसीलिए उन्होंने श्रमिकों के बच्चों के लिए चल रहे श्रमिक विद्यालय की बिल्डिंग को इस समय अस्थाई रूप से आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने की उत्तर प्रदेश सरकार, आगरा जिला प्रशासन और एटा जिला प्रशासन से मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन और उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक संस्थान के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा का कहना है कि आगरा जिले में उनकी संस्था के गांव धनौली, फतेहपुर सीकरी मंडी मिर्जा खाँ और अवागढ़ में गांव नगला डरु में श्रमिक विद्यालय संचालित है लेकिन लॉक डाउन के चलते सभी विद्यालय बंद है। इसलिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से मांग की है कि इन बिल्डिंगों में अस्थाई रूप से आइसोलेशन वार्ड बनाकर जनहित में प्रयोग में ले जिससे कोरोना संदिग्ध मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करते हुए उन्हें रखा जा सके और उनका इलाज हो सके।
तुलाराम शर्मा का कहना है कि इस समय जो हालात बने हुए है और जो खबर समाचारों में देखने व पढ़ने को मिल रही है, उससे लगता है कि कोरोना संदिग्ध मरीजो की संख्या बढ रही है। इसलिए इन स्कूलों की बिल्डिंग दूर क्षेत्रो में है तो आइसोलेशन वार्ड बनाने में कोई दिक्कत भी नही होगी। इसके माध्यम से वो भी देशहित में अपना योगदान कर पाएंगे।