Home » पिछले 6 माह से सैलरी न मिलने से परेशान पीआरडी जवान ने की आत्महत्या

पिछले 6 माह से सैलरी न मिलने से परेशान पीआरडी जवान ने की आत्महत्या

by admin

Agra. पिछले 6 महीनों से सैलरी न मिलने से परेशान पीआरडी जवान ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा। सुसाइड नोट तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार के घर में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक अछनेरा के गांव मगरौल जाट निवासी पीआरडी कर्मी कुंवरपाल है जो अछनेरा विद्युत सब स्टेशन पर ड्यूटी कर रहा था। छह माह से पगार न मिलने पर रविवार को उसकी बाबू से कहासुनी हुई थी।

ट्रेन के आगे लगाई छलांग

बताया जाता है कि आत्महत्या का नोट वायरल कर रात नौ बजे घर से निकल गया। गांव के पास अछनेरा-भरतपुर रेलवे लाइन पर किसी ट्रेन के नीचे छलांग लगा आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लिखी उत्पीड़न की दास्तां

पीआरडी जवान द्वारा आत्महत्या करने से पहले लिखा गया सुसाइड नोट तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस सुसाइड नोट में पीआरडी जवान ने बाबू और अधिकारियों के उत्पीड़न को लेकर अपना दर्द बयां किया है, साथ ही इस सुसाइड नोट के माध्यम से शिकायत भी दर्ज कराई है।

Related Articles

Leave a Comment