आगरा। अपराधियो की कमर तोड़ने के लिए आगरा जिले के कप्तान अमित पाठक सभी थानों में नामजद पेशेवर अपराधियों और बदमाशों के डोजियर तो तैयार कर रहे हैं लेकिन यह अपराधी शहरवासियों की निगाहों से न बच पाए इसके लिए जिले के कप्तान ने नई पहल की शुरुआत की है। एसएसपी अमित पाठक ने ऐसे अपराधियों के फ़ोटो के होर्डिंग और बैनर बनबाकर सभी थानों के बाहर लगवा दिए है जिससे उस क्षेत्र के लोग अपने क्षेत्र के अपराधियों के साथ साथ पेशेवर अपराधियों को पहचान सके और आसपास होने पर उसे पहचान कर उंसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। एसएसपी अमित पाठक ने इस नई पहल की जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान दी।
आगरा पुलिस कप्तान अमित पाठक ने बताया कि पेशेवर अपराधियों का डॉजियर तैयार किया जा रहा है जिससे किसी भी नए अधिकारी के आने पर उसे किसी तरह की दिक्कत न हो और उन अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके। अभी तक इन पेशेवर अपराधियों की जानकारी शहर और उस क्षेत्र के लोगों को नही हो पाती थी और अपराधी बैखोफ होकर शहर और आबादी वाले क्षेत्र में छुपकर रहने लगता है। इसलिए इस नई पहल की शुरुआत की गई है जिससे शहर के साथ उस थाना क्षेत्र के लोग भी इन पेशेवर अपराधियों की जानकारी हो सके।
आगरा के कप्तान अमित पाठक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है। उनके यहां से जेल गए अपराधी और फरार अपराधियों के फोटो होर्डिंग के जरिये थाने के बाहर लगाई जाएं जिससे आसपास के लोगों को पता चल सके कहीं कोई अपराधी अपनी पहचान छुपाकर उनके पास तो नहीं रह रहा हो। जिले के कप्तान अमित पाठक की इस पहल को जनता सराह रही है तो वहीं अपराधियों के लिए अपराध करने के बाद मुंह छुपाना मुसीबत बन गयी है।