Home » एम्बुलेंस से हो रही अवैध शराब की तस्करी, तीन लाख की शराब सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

एम्बुलेंस से हो रही अवैध शराब की तस्करी, तीन लाख की शराब सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

by admin

मथुरा। छाता थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने एम्बुलेन्स से तस्करी हेतु ले जायी जा रही गैर प्रान्तीय अवैध अंग्रेजी (कैशीनो प्राइड) शराब हरियाणा मार्का सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है। एम्बुलेंस में तकरीबन 64 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब थी जिसकी कीमत करीब तीन लाख रूपये बताईं जा रही है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

होली पर्व को लेकर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए थाना छाता पुलिस केडी मेडीकल कालेज अकबरपुर में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक एम्बुलेन्स नं0 यूपी 41 जी 3108 दिल्ली से आगरा की तरफ जा रही है जिसमें अवैध शराब है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी केडी मेडीकल पर बैरियर लगाकर चैकिंग करना प्रारम्भ किया तो कुछ समय पश्चात एक एम्बुलेन्स दिखाई दी। बैरियर लगाकर रुकवाने की कोशिश की तो एम्बुलेन्स चालक ने तेजी से एम्बुलेंस को भागते हुये बैरियर तोड़ दिया। पुलिस ने तत्तपरता दिखाते हुये के डी मेडीकल से आगे संजय कालेज के पास एम्बुलेन्स को पकड लिया जिसमें बैठे अभियुक्त मुन्ना कुमार पुत्र विजयराय नि0 ग्राम गोविन्दपुर थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर, बिहार को पकड लिया।

एम्बुलेंस में 64 पेटी अवैध अंग्रेजी (कैशीनो प्राइड) शराब हरियाणा मार्का बरामद की गई। आरोपी के ख़िलाफ़ अवैध रुप से शराब तस्करी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles