307
आगरा। गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस पार्टी की ओर से रामलीला मैदान में होने वाले कार्यक्रम और फुलट्टी से निकलने वाले आजादी के जुलूस की तैयारियों को लेकर शहर अध्यक्ष अबरार हुसैन ने शहर कांग्रेस कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और पीसीसी सदस्यों ने भाग लिया।
इस बैठक में गणतंत्र दिवस पर होने वाले परम्परागत कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और आजादी के जुलूस को लेकर रोडमैप भी तैयार किया गया। बैठक के दौरान कुछ कांग्रेसियों ने आजादी के जुलूस के रूट मैप में कटौती करने की बात कही।
शहर अध्यक्ष अबरार हुसैन ने सभी कार्यकर्ताओं से गणतंत्र दिवस पर सुबह 8:00 बजे तक रामलीला मैदान पर पहुंचने की अपील की जिससे रामलीला मैदान में झंडारोहण की परंपरा को निभाया जा सके।