आगरा। हाल ही में आगरा पुलिस ने दो बड़ी वारदातों को सफलता पूर्वक हल किया। एक तरफ अपहरण हुए ट्रांसयमुना के चिकित्सक को बीहड़ से सकुशल वापस लेकर आई तो दूसरी ओर कमला नगर के सेंट्रल बैंक रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाईनेन्स कम्पनी में हुई डकैती करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया और आधा माल बरामद कर लिया।
पुलिस प्रशासन के इन गुड वर्क को लेकर व्यापारियों ने अनोखे तरीके से पुलिस को सलाम किया है। शाहगंज व्यापार कमेटी के सदस्यों ने बाजार में घूमकर आगरा प्रशासन के बेहतरीन काम के लिए मिठाई बांटी। तालियां बजाईं और पुलिस प्रशासन के जिन्दाबाद के नारे लगाकर प्रशासन का प्रोत्साहन बढ़ाया। मात्र 24 घंटे में बैंक लूट के अपराधियों का एनकाउंटर करने के बेहतरीन काम से व्यापारियों में खुशी है।
शाहगंज बाजार कमेटी के अध्यक्ष किशन कुमार जग्गी व महामंत्री सुनील करम चंदानी ने कहा कि कोरोना काल में हर वर्ग परेशान है। लोगों का काम-काज ठप है लेकिन अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन के अंकुश लगाने वाले प्रोत्साहित कार्य से सिर्फ व्यापारियों को बल्कि हर वर्ग में खुशी है। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने बाजार में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को मिठाई खिलाई और राहगीरों को भी मिठाई वितरण कर मुख्यमंत्री व पुलिस प्रशासन जिन्दाबाद के नारे लगाए।
व्यापारियों के इस कदम से पुलिसकर्मी भी काफी उत्साहित नजर आए। उनका कहना था कि अगर जनता की मदद मिले तो बड़े से बड़े अपराध को भी होने से रोका जा सकता है और जो हो गया है उसका भी जल्द से जल्द खुलासा हो सकता है। बशर्तें आम जनमानस को सतर्क रहना होगा और अपने आसपास होने वाले अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को देनी होगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय अग्रवाल, दिलीप खंडेलवाल, गौरव राजावत, रवि गुप्ता, सुमित सतीजा, ओमप्रकाश, चुन्नीलाल अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, घनश्याम मुलानी, विमल जैन, दीपक रामानी, योगेश आनन्द आदि उपस्थित थे।