Home » मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में डकैती को 20 दिन तक की थी रेकी, 5 बदमाश थे शामिल

मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में डकैती को 20 दिन तक की थी रेकी, 5 बदमाश थे शामिल

by admin
Robbery in Manappuram Finance Company was tracked for 20 days, 5 crooks were involved

Agra. थाना कमला नगर के सेंट्रल बैंक रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाईनेन्स कम्पनी में हुई डकैती और मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाशों को लेकर आगरा एसएसपी मुनिराज ने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि उस पूरी वारदात में 5 लोग शामिल थे जिसमें से दो की मुठभेड़ में घायल होने पर इलाज के दौरान मौत हो गयी। दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया है और उनके परिजनों को सूचना दी गयी है। दोनों बदमाशों से लगभग 7 किलो सोना और डेढ़ लाख रुपए के साथ हथियार बरामद हुए है।

डकैती के लिए 20 दिन तक हुई रेकी –

प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी मुनिराज ने बताया कि जो एविडेंस उन्हें मिले है उससे पता चलता है कि बदमाशों ने 20 दिनों से आगरा में डेरा जमाए हुए था जो मणप्पुरम गोल्ड लोन फाईनेन्स कम्पनी की रेकी कर रहे थे। हाल ही में 28 तारीख को भी उन्होंने रेकी की थी। इस मामले में जांच चल रही है कि बदमाशों का रेकी में साथ किसने दिया और किन किन लोगों ने रेकी को अंजाम दिया।

मनीष ने बनाया था डकैती का प्लान –

कमलानगर के मणप्पुरम गोल्ड लोन फाईनेन्स कम्पनी में डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना एचएस मनीष ने बनाई थी। इसके लिए उसने निर्दोष और नरेंद्र उर्फ लाला उर्फ अनिल और दो अन्य को शामिल किया था। मनीष पांडेय जैन नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद का निवासी है जो उत्तर थाने से कई बार जेल जा चुका है। निर्दोष का अभी कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है, वहीं नरेंद्र टॉप का अपराधी है।

अपराध जगत में बढ़ा नाम है नरेंद्र उर्फ लाला उर्फ अनिल –

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि डकैती की वारदात में शामिल पांचों में से सबसे बड़ा अपराधी नरेंद्र उर्फ लाला उर्फ अनिल है। हाल ही में वो जेल से छूटकर आया है। नरेंद्र का पूरा परिवार अपराध के दलदल में है। दो भाई की डेथ हो गयी है और दो अन्य भाई भी अपराधी है। एक बहन है वो भी टॉप की शूटर है और इसी तरह की वारदातों को अंजाम देती है। फिलहाल बहन इस समय जेल में है। नरेंद्र नए नए लड़को को लेकर डकैती व लूट की वारदातों को अंजाम देता है।

नरेंद्र के साथ दो अन्य की धरपकड़ में जुटी पुलिस –

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि मुठभेड़ में घायल होने से दो बदमाशों की मौत हो गयी हो लेकिन तीन बदमाश अभी फरार है। तीनों की पहचान हो गयी है जिनकी धरपकड़ के लिए 6 टीम को लगाया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।

परिवार ने कहा गलत काम किया तो मिली मौत –

एसएसपी मुनिराज का कहना है कि मृतक बदमाशो के परिजनों को बुलाया गया है। कानूनी कार्यवाही के बाद शव उन्हें सौप दिए जाएंगे लेकिन परिजनों का कहना है कि इन दोनों ने गलत काम किया है और गलत काम का यही नतीजा होता है।

बैंक अधिकारियों के साथ जल्द होगी मीटिंग –

एसएसपी मुनिराज ने कहा कि जल्द ही सभी बैंक व फाइनेंस ऑफिस जहाँ कैश का लेनदेन होता है। उनके मैनेजर के साथ बैठक की जाएगी और बैंक के सीसीटीवी कैमरे व अन्य सुरक्षा इंतजाम को दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाएंगे।

Related Articles