आगरा। कभी ताजनगरी में अपराधों की बाढ़ आ जाती है। तो कभी कभी ऐसा नजारा दिखता है।
जैसे यह कहा जा सकता है कि शायद गुंडे और अपराधियों के दिल में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है।
हाल ही में एक मामला ऐसा ही सामने आया है।। जिसमें एक कोल्ड स्टोरेज स्वामी से खुलेआम रंगदारी मांगने उसके पुत्र की हत्या करने और गाली गलौज करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल अब आपको पूरा घटनाक्रम बताते हैं। आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड स्थित होटल डीलक्स प्लाजा के स्वामी महेंद्र गुप्ता ने हाल ही में एक कोल्ड स्टोरेज खरीदा है।
जिसका निर्माण कार्य चल रहा था। इसी निर्माण कार्य को लेकर कोल्ड स्टोरेज स्वामी महेंद्र गुप्ता के पुत्र के मोबाइल एक फोन आता है।
फोन करने वाला व्यक्ति दस लाख रुपए की रंगदारी मांगता है और रंगदारी न मिलने की एवज में हत्या करने और देख लेने की धमकी देता है।
जिसके बाद कोल्ड स्टोरेज स्वामी और उसका पूरा परिवार दहशत में आ जाता है। कोल्ड स्टोरेज स्वामी महेंद्र गुप्ता की तहरीर पर रंगदारी मांगने वाले गुंडों और विजय गुप्ता नामक एक व्यक्ति के खिलाफ धारा चौथ वसूली, गाली गलौज और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना ताजगंज में दर्ज मुकदमे के बाद अभी भी व्यापारी दहशत में है। तो वहीं दस लाख रुपए की व्यापारी से रंगदारी मांगने, गाली गलौज करना और हत्या की धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।