Home » साथी किन्नर को दिया था धोखा, पुलिस ने चोरी हुई लाखों की नकदी-जेवरात सहित आरोपी किन्नर को पकड़ा

साथी किन्नर को दिया था धोखा, पुलिस ने चोरी हुई लाखों की नकदी-जेवरात सहित आरोपी किन्नर को पकड़ा

by pawan sharma

मथुरा। थाना गोविन्द नगर पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने अपने साथी को धोखा देकर उसके सोने चांदी के आभूषण को चुराकर फरार होने वाले किन्नर को गिरफ्तार किया है। क्षेत्रीय पुलिस ने इस किन्नर से चोरी किये गए सोने चांदी के आभूषण और नगदी बरामद कर लिए हैं और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी राजेश कुमार ने किया।

प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों गोविन्द नगर थाने में पीड़ित किन्नर मुन्ना बाई ने अपने साथी किन्नर पूजा बाई के खिलाफ सोने चाँदी के जेवरात व रुपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद से पुलिस इसकी तलाश में थी।

क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गोविंद नगर पुलिस ने गोकुल रेस्टॉरेंट ने पास जाल बिछाया और किन्नर पूजा बाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार किन्नर पूजा बाई दिल्ली की रहने वाली है जो दिल्ली भागने की फिराक में थी। पुलिस ने किन्नर पूजा बाई के पास से चोरी किये गए 11.18 लाख रूपये नकद, 2. 84 सोने के जेवरात वजन करीब 637 ग्राम कीमत करीब 22 लाख रूपये 3.13 चांदी के जेवरात वजन करीब 790 ग्रा0 कीमत करीब 32 हजार रूपये कुल सम्पत्ति करीब 35 लाख रूपये बरामद किये है। थाना गोविन्दनगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर पूजा बाई को जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment