फ़िरोज़ाबाद। शिकोहाबाद के एटा चौराहे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब मजदूरों से भरा ट्रैक्टर गोवंश बचाने के चलते असंतुलित हो गया और पलट गया। इस घटना में लगभग डेढ़ दर्जन मजदूर हुए घायल हो गए और एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और सभी घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया।
मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एटा चौराहे का है। बताया जाता है कि मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी तभी अचानक से गोवंश सामने आ गया। गोवंश को बचाने के चलते ट्रैक्टर ट्राली असन्तुलित हो गयी और पलट गई। जिससे ट्राली में बैठे लगभग डेढ़ दर्जन मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए। इस घटना को देखकर घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने दौड़ लगाई और मजदूरों को बाहर निकाला। इस घटना में एक मजदुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया।
मजदूरों ने बताया कि वे सभी भट्टे पर काम के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते मे यह हादसा हो गया। पुलिस ने सभी घायलों को के लिये शिकोहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ सभी का उपचार किया जा रहा है। वहीं एक मजदूर की हालत गंभीर होने के चलते उसे फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक मजदूर के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी है।