Home » टूरिस्ट बनकर स्टेशन पर घूमे आगरा एसएसपी, पर्यटकों की सुरक्षा उठाएंगे ये कदम

टूरिस्ट बनकर स्टेशन पर घूमे आगरा एसएसपी, पर्यटकों की सुरक्षा उठाएंगे ये कदम

by pawan sharma

आगरा। अपनी कार्यशैली से पुलिस डिपार्टमेंट में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जिले के एससपी अमित पाठक सुबह आगरा कैंट स्टेशन पर टूरिस्ट के रूप में घूमते हुए दिखाई दिए। जिले के कप्तान को कोई पहचान पाता उससे पहले ही
एससपी अमित पाठक ने कैंट स्टेशन की सुरक्ष व्यवस्था और पुलिस कर्मियों की कार्यशैली का निरीक्षण कर लिया।

बाद में एससपी अमित पाठक के स्टेशन पर होने और निरीक्षण करने की सूचना अधीनस्थ और लपको को हुई तो स्टेशन पर हड़कंप सा मच गया। पूरे निरीक्षण के बाद एसएसपी अमित पाठक ने रेलवे और जीआरपी अधिकारियों से वार्ता कर स्टेशन पर व्याप्त लपको के आतंक को लेकर वार्ता की और इस आतंक को खत्म करने के लिए प्लान भी तैयार किया गया।

आगरा कैंट स्टेशन पर लपको और ऑटो चालकों का आतंक लगातार सुर्खिया बन रहा है। गतिमान, शताब्दी और ताज एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक आते है। इन पर्यटकों को लपको और ऑटो चालको से दो चार होना पड़ता है। लपके और ऑटो चालक जबरदस्ती अपनी गाड़ी में पर्यटकों को बैठाते है और मनमानी रकम वसूलते हैं। कभी कभी तो लपके खींचतान और अभद्रता तक काट देते है जिसकी शिकायत कई बार जीआरपी में भी दर्ज हुई है लेकिन हर बार ढाक के तीन पात नजर आते है।

एससपी अमित पाठक ने बताया कि आज एक टूरिस्ट के रूप में आगरा कैंट स्टेशन पर पहुँचा थे। यहां की सुरक्षा और लपको की समस्या को देखा है। लपको के खिलाफ पहले भी अभियान चलाया था। आज उसी का निरीक्षण किया गया है। सुधार है लेकिन व्यवस्थाएं नहीं बदली है। लपको और ऑटो चालकों का आतंक खत्म करने और पर्यटकों को सुरक्षित माहौल देने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है जिसे जल्द लागू किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment