Home » जॉब दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिरों को साइबर पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जॉब दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिरों को साइबर पुलिस ने किया गिरफ़्तार

by admin

आगरा। ऑनलाइन डाटा एंट्री (work from home) पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर अपराधी जिला पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। इन साइबर अपराधियों को साइबर सेल की मदद से आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से 5 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी शातिर साइबर अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

बताया जाता है कि दयालबाग निवासी तूलिका गुप्ता ने एसएसपी आगरा बबलू कुमार को साइबर ठगी से संबंधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था और अवगत कराया था कि विभिन्न नंबरों से मैनेजर डायरेक्टर आदि के नाम से फोन आए। उन्होंने बताया कि ये इंडियन सक्सेस मंत्रा कंपनी में घर बैठकर डाटा एंट्री करने की जॉब है जिसमें 2160 रुपए की रजिस्ट्रेशन मनी जमा कराकर अप्लाई किया जा सकता है।
बाद में साइबर ठगों ने इसी तरह से लालच देकर उनसे ₹10,800 एसबीआई के खाते में जमा करा लिए लेकिन नौकरी नही लगी।

इस तरह की लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को संज्ञान लेते हुए एसएसपी बबलू कुमार ने साइबर सेल को इन साइबर ठगों को गिरफ्तार करने व मामले के अनावरण के निर्देश दिए थे। साइबर सेल प्रभारी विनोद कुमार ने अपनी टीम के साथ इस गैंग के लिए जाल बिछाया। तीन शातिर साइबर अपराधियों योगेश पुत्र सत्यप्रकाश थाना सादाबाद जिला हाथरस, हरीश कुमार पुत्र वीरपाल निवासी थाना इगलास जिला अलीगढ़ और रोहिताश थाना सादाबाद को गिरफ्तार किया है। वहीं इस गिरोह का सरगना सचिन पुत्र हाकिम निवासी मथुरा अभी फरार है।

साइबर सेल के अनुसार इस गैंग का मुख्य सरगना सचिन निवासी मथुरा है जो अपने साथियों रोहिताश, हरीश और योगेश के साथ मिलकर इस ऑनलाइन ठगी के कारोबार को चला रहा था। वे बेरोजगारों को घर बैठे 10 हजार प्रतिमाह दिलाने का लालच देकर उनका बैंक खाता संख्या व एटीएम कार्ड नंबर ले लेता है और फर्जी नंबरों का इस्तेमाल करके पूरे भारत वर्ष में ऑनलाइन डाटा एंट्री पार्ट टाइम जॉब के नाम पर कॉल करके बेरोजगारों से धोखाधड़ी करते है। ये लोग कंपनी के डायरेक्टर व मैनेजर आदि बनकर लोगों को फोन कर पार्ट टाइम जॉब उपलब्ध कराने का वायदा करते है और उसकी फॉर्मेलिटीज पूरा करने के नाम पर एकाउंट में पैसा जमा कराकर उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं।

Related Articles