Home » चम्बल नदी के पास ये नजारा देख कर रोमांचित हो उठे पर्यटक

चम्बल नदी के पास ये नजारा देख कर रोमांचित हो उठे पर्यटक

by pawan sharma

आगरा। इस कड़ाके की सर्दी और कोहरे से मनुष्य ही नहीं पशु पक्षी और जानवर भी परेशान है लेकिन इस कड़ाके की सर्दी और कोहरे के बीच तेज धूप निकल आये तो हर कोई इस खिली तेज धूप का आनंद लेना चाहता है।

ऐसा ही कुछ नजारा चम्बल नदी का है। सोमवार को सुबह घने कोहरे के बीच जैसे ही दोपहर में तेज धूप निकली तो चम्बल नदी में रहने वाले मगरमच्छ व घड़ियाल चम्बल नदी के ठीक बीचों बीच बने टीलों पर दर्जनों की संख्या में निकल आये और धूप सेंकते हुए नजर आये।

चम्बल नदी में और टीलों पर मगरमच्छ और घड़ियाल को देख वहाँ मौजूद पर्यटक भी उत्साहित दिखाई दिए और इस अद्भुत नज़ारे को अपने कैमरे में कैद करने लगे।

लोगों ने बताया कि यह बहुत कम होता है जब मगरमच्छ और घड़ियाल को एक साथ अठखेलियां करते हुए देखा जाये। इस नज़ारे को देखकर आस-पास के लोग और सभी पर्यटक रोमांचित हो उठे और अपने-अपने कैमरे में इस नज़ारे को कैद करने लगे।

Related Articles

Leave a Comment