Home » टोरंट के मीटर से लगी आग ने शादी वाले घर की खुशियां छीनी, सड़क पर बिताई रात

टोरंट के मीटर से लगी आग ने शादी वाले घर की खुशियां छीनी, सड़क पर बिताई रात

by admin
Torrent meter fire took away the happiness of the wedding house, spent the night on the road

Agra. शादी की खुशियों से पूरा घर सराबोर था और घर का हर व्यक्ति इन खुशियों को जी रहा था लेकिन घर में आग लगने की घटना ने इन खुशियों को आंसुओं में बदल दिया। बालूगंज स्थित नई आबादी में एक घर में अचानक से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लें लिया। घर में मौजूद लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई और बाहर निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस व फायर विभाग को इसकी सूचना दी। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना के कारण पूरा परिवार व नव विवाहित सड़क पर आ गए और पूरी रात सड़क पर ही गुजारी।

घटना थाना रकाबगंज के छावनी परिषद वार्ड नंबर 1 के नई आबादी बालूगंज की है। क्षेत्र में जूता कारीगर सूरजभान का घर है। बुधवार शाम को घर के बाहर लगे टोरंट के मीटर में शार्ट सर्किट हुआ और उससे लगी आग ने पूरे घर को देखते ही देखते चपेट में ले लिया। घर में मौजूद लोगों को जब तक इसका पता चला तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। घर के लोग नई नवेली दुलहन हो लेकर घर के बाहर निकले और जान बचाई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुचीं लेकिन तब तक घर मे रखा पूरा सामान, फर्नीचर, रुपये, कपड़े जलकर राख हो गए। इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है।

Torrent meter fire took away the happiness of the wedding house, spent the night on the road
पीड़ित दुल्हन दास्तां सुनाते हुए

घर की मुखिया का कहना है कि घर के बाहर लगे टोरंट के विद्युत मीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ और पूरे घर में आग लग गयी। पीड़िता का कहना है कि मीटर को सही करने के लिए कई बार कहा गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज टोरंट की लापरवाही के कारण उनका घर जलकर राख हो गया और वे सड़क पर आ गए है। घर में हाल ही में बेटे की शादी हुई थी। उसकी खुशी में सभी सराबोर थे लेकिन इस घटना ने सब बर्बाद कर दिया।

नवविवाहिता का कहना था कि शादी में जो भी सामान मिला था वह पूरा जलकर राख हो गया। सोने चांदी के आभूषण के साथ-साथ घर में रखे कपड़े सभी जलकर राख हो गए। सभी जिन कपड़ों में अपनी जान बचाकर घर से बाहर भागे थे बस वही कपड़े उनके पास रह गए हैं। आग लगने से घर भी फट गया है और सब कुछ तहस-नहस हो गया। उसे अपने परिवार के साथ पूरी रात सड़क पर ही रहना पड़ा। पीड़िता का कहना है कि प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए और उनकी कुछ आर्थिक मदद करनी चाहिए।

Related Articles