Home » प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने ही कराई थी युवक सनी की हत्या

प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने ही कराई थी युवक सनी की हत्या

by admin
Together with the lover, the woman had done the murder of the young man Sunny.

आगरा। मोहब्बत की नगरी में प्रेम करना एक युवक पर भारी पड़ गया। प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी और शव यमुना किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। आज पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। महिला सहित दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आगरा एसपी सिटी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि एत्माद्दौला निवासी सनी 21 नवंबर को गायब हो गया था। 23 नवंबर को गोकुलपुरा जमुना किनारे झाड़ियों में उसका शव मिला था। परिवारी जनों ने रेखा नामक महिला और उसके साथी मुकेश पर शक किया था। पुलिस ने परिवारी जनों की निशानदेही पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। सनी की हत्या में दो और लोग भी शामिल थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

जबरन दोस्ती करने पर जान

हत्यारोपी रेखा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी मुकेश से दोस्ती थी। मुकेश ऑटो चलाता था और महिला को फैक्ट्री लेने और छोड़ने के लिए आता था। सनी जबरन उससे दोस्ती करना चाहता था। यह बात जब उसने मुकेश को बताई तो मुकेश ने अपने दोस्तों के साथ उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई और बहाने से शराब पिलाकर उसे जान से मार दिया।

Related Articles