आगरा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे पर आज आगरा में लगाम लगी है। प्रतिदिन की अपेक्षा आज कम केस सामने आए हैं। इससे ताज नगरी वासियों में थोड़ी राहत है। पिछले 24 घंटे में 425 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिससे वर्तमान में सक्रिय कोरोना केस की संख्या 3699 हो गई है।
कोरोना संक्रमण ने चारों तरफ हाहाकार मचा रखा है। देश में लाखों की संख्या में प्रतिदिन मरीज निकल रहे हैं। इसी बीच आगरा में राहत की खबर सामने आई है। पिछले 24 घंटे में 5007 सैंपल के सापेक्ष 425 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इससे पहले 700 तक कोरोना केस प्रतिदिन सामने आ चुके हैं।

आगरा प्रशासन लगातार शहरवासियों से कोविड गाइडलाइंस पालन करने की अपील कर रहा है। आगरा डीएम ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए बीते दिन प्रतिबंध से जुड़े निर्देश जारी किए हैं जिसका कड़ाई से पालन किया जा रहा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। अब तक दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।