आगरा। शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा सिंधी भाषा युवा शक्ति एवं सिंधी छात्र प्रोत्साहन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत गुरमुख दास, विशिष्ट अतिथि गिरधारी लाल भगत्यानी और मोहन लाल नागदेव मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्य अतिथि गुरमुखदास ने सिंधी भाषा को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किए जाने की बात कही। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में गगन दास रामायणी और घनश्याम देवनानी ने सिंधी समाज के युवा शक्ति को सिंधी भाषा बोलने व पढ़ने के लिए उत्साहित किया। मुख्य वक्ताओं ने युवाओं से अपील की कि वे सिंधी भाषा से आईएएस परीक्षा की पढ़ाई करें और सिविल सर्विसेज में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सिंधी भाषा हमारी मातृभाषा है जिसे संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।
रामचंद छाबड़िया ने अपने वक्तव्य में बताया कि अपना सिंध प्रांत से सिंध तो छूट गया परंतु अपनी मातृभाषा को बचाने के लिए हमें अपनी आम बोलचाल में सिंधी भाषा का भी प्रयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में सिंधी विषय से पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अकादमी की ओर से छात्र प्रोत्साहन वृत्ति का चेक वितरित किया गया। चैट पाकर छात्राओं में खुशी देखने को मिली। कार्यक्रम में संयोजक एवं संचालन की भूमिका हेमंत भोजवानी ने निभाई, वहीं इस मौके पर जयप्रकाश धर्मानी, कन्हैया सोनी, श्याम भोजवानी, जितेंद्र त्रिलोकानी, चंद्र प्रकाश सोनी, टीकम लालवानी, सुंदर परमानंद आदि मौजूद रहे।