आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को निशाना बनाने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि बीती 23 जून को अज्ञात बदमाशों द्वारा फतेहपुरसिकरी थाना क्षेत्र में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को निशाना बनाया गया था। बदमाश यहां से पूरे एटीएम को काटकर राजस्थान के भरतपुर सीमा में ले गए थे। इस मामले में एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बकायदा टीमों का गठन कर खुलासे के दिशा निर्देश भी जारी किए थे। खुलासे में लगी टीम को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर बदमाशों से पांच लाख तीस हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है।
इस मामले में आगरा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी है। पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने शातिर बदमाशों का इतिहास भी बताया। पकड़े गए शातिर बदमाश बेहद शातिर हैं जो एटीएम को निशाना बनाते थे। इसके अलावा लूट और चोरी की वारदातों को भी अंजाम देते थे।
आगरा पुलिस ने तीनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर मेडिकल करा कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस बात की भी जांच पड़ताल और तफ्तीश कर रही है कि शातिर बदमाशों ने जनपद आगरा के कितने और एटीएम को निशाना बनाया था।