आगरा। ट्रेनों में व रेलवे संपत्ति की चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को जीआरपी आगरा कैंट ने गिरफ्तार किया है। जीआरपी आगरा कैंट ने तीनों शातिर चोरों को पुल के नीचे बने केबिन के पास से गिरफ्तार किया है। उनसे चोरी की माल भी बरामद हुआ है। जीआरपी आगरा कैंट ने तीनों शातिर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले की जानकारी जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।
जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि टीम के द्वारा रात्रि चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुल के नीचे बने केबिन के पास संदिग्ध लोगों की जानकारी मिली। मौके पर पहुँची टीम ने तीन शातिर युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला तो ये शातिर चोर निकले जो ट्रेनो में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। तीनों शातिर चोरों से 10 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए है।
जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए शातिर चोर मनोज, संदीप और गब्बर थाना लोहामंडी के नगला मोहन के रहने वाले है जो ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देते है। तीनों के आपराधिक इतिहास है। इससे पहले तीनो थाना शाहगंज से जेल जा चुके हैं।