
आगरा। ताजनगरी में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क है। एसपी प्रोटोकॉल त्रिभुवननाथ त्रिपाठी पूरे मामले की मॉनीटिरिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह का दौर ना चले और बवाल ना बढ़े इसको लेकर इंटरनेट सेवा को दो बजे बंद कर दिया गया था। एतिहातन तौर पर आगरा के सभी स्कूल कॉलेज बंद किए गए हैं। आगरा के अलग अलग थाना क्षेत्र में 10 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। और हिंसा करने वाले करीब 110 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बलवाग्रस्त इलाको में पीएसी, आरएएफ और आरआरएएफ को तैनात किया गया है। बवाल के दूसरे दिन भले ही सड़कों पर यातायात सामान्य हैं मगर तनाव बरकरार है और तनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के आलाअधिकारियों ने धारा 144 को लागू कर बलवा ग्रस्त इलाको में नजर रखना शुरू कर दिया है। आगरा हाई अलर्ट पर है।
Be the first to comment