Home » चोरी-लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर गिरफ़्तार

चोरी-लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर गिरफ़्तार

by admin

आगरा। सीओ सदर विकास जायसवाल के नेतृत्व में लगी थाना ताजगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सड़क पर मोबाइल की चोरी और लूट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए गिरफ्तार बदमाशों के नाम कलुआ, योगेश अजीत हैं। पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे भी हुए हैं। सीओ सदर विकास जैसवाल ने इस पूरे मामले में प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी है।

सीओ सदर विकास जैसवाल का कहना है कि ताजगंज थाना क्षेत्र में कलुआ, योगेश और अजीत मोबाइल चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस पूछताछ में जहां कई अहम खुलासे हुए हैं तो वहीं इन शातिर बदमाशों से पुलिस ने 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सीओ सदर विकास जैसवाल के मुताबिक 13 फरवरी को हितेंद्र नाम की व्यक्ति ने थाना ताजगंज पर सूचना दी कि रास्ते में खड़े तीन बदमाशों ने उनके साथ में मोबाइल फोन की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद थाना ताजगंज पुलिस शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए जुट गई थी। धरपकड़ में लगी पुलिस टीम को सफलता मिल गई है।

पुलिस ने तीनों ही शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस इनके नेटवर्क को सर्च कर रही है। कहीं ऐसा नहीं हो कि ये फिर अपराधियों के संपर्क में हो जिससे लगातार वारदातें होती रहे।

Related Articles