Home » संदिग्ध वायरल बुखार से तीन और बच्चों की हुई मौत, अब तक 8 बच्चों की मौत से ग्रामीणों में दहशत

संदिग्ध वायरल बुखार से तीन और बच्चों की हुई मौत, अब तक 8 बच्चों की मौत से ग्रामीणों में दहशत

by admin
Three more children died due to suspected viral fever, panic among villagers due to death of 8 children so far

आगरा जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में लगातार संदिग्ध वायरल बुखार फैलने से 3 बच्चों की और मौत होने से ग्रामीणों में दहशत फैल रही है तो वहीं लगातार संदिग्ध बुखार से अब तक 8 बच्चों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में तेजी से फैल रहै वायरल बुखार से गुरुवार को तीन बच्चों की मौत के साथ ही अब तक बुखार से मरने वाले बच्चो की संख्या आठ हो चुकी है। बुखार से बढते प्रकोप के चलते मासूम बच्चों की मौत का आंकडा दिनो दिन बढता ही जा रहा है। जिससे समूचे क्षेत्र मे भारी दहशत का माहौल है।

11 सितम्बर को बुखार से पिनाहट के गांव भावनाथ की ढारि निवासी सुदामा के 14 वर्षीय पुत्र वीकेश की मौत, गायत्री पुत्री सतीश उम्र 9 माह निवासी सूबेदार पुरा की बुखार से, 17 सितम्बर को मौत कस्बा निवासी पूर्व प्रधान रवि पाण्डेय के 14 वर्षीय पुत्र छोटू की मौत, 19 सितम्बर को बुखार से हुई। बुधवार को अमन पुत्र राजेन्द्र वर्मा उम्र तीन वर्ष निवासी कस्बा मुहल्ला चांदनी चौक, प्राची पुत्री प्रमोद शर्मा निवासी राटोटी उम्र 9 वर्ष की मौत हो गयी।

Three more children died due to suspected viral fever, panic among villagers due to death of 8 children so far

आज गुरुवार को बुखार से तीन बच्चों की मौत हो गयी जिनमे गांव मेदीपुरा निवासी मनोज की 4 वर्षीय पुत्री प्रज्ञा की मौत हो गयी। प्रज्ञा को दो दिन से बुखार आ रहा था, गुरुवार को ज्यादा बुखार आने पर उसे आगरा ले जा रहे थे जहाँ पिनाहट सरकारी रोड वेज बस स्टेण्ड पर उसने दम तोड़ दिया। कस्बा के चांदनी चौक निवासी योगेश की 8 वर्षीय पुत्री सुमन को तीन दिन से बुखार आ रहा था। क़स्बा में ही प्राइवेट क्लिनिक पर इलाज चल रहा था। गुरूवार सुबह अचानक उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गयी। स्वजन फतेहाबाद लेकर पहुचे जहां क्लीनिक पर पहुंचते ही मौत हो गयी। गांव पडुआपूरा निवासी मदन की 4 वर्षीय पुत्री नंदनी को तीन दिन से बुखार आ रहा था। जिसका फतेहाबाद इलाज चल रहा था। गुरूवार सुबह उसकी तबियत अचानक बिगड़ गयी। परिजन उसे पिनाहट सीएचसी लेकर पहुंचे जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लगातार हो रही बच्चों की मौत से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है बच्चों को लेकर परिजन चिंतित दिखाई दे रहे हैं तो वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles