Home » पाकिस्तानी टीम की जीत पर जश्न मनाने वाले तीनों कश्मीरी छात्रों को हाईकोर्ट से मिली जमानत

पाकिस्तानी टीम की जीत पर जश्न मनाने वाले तीनों कश्मीरी छात्रों को हाईकोर्ट से मिली जमानत

by admin
Three Kashmiri students celebrating the victory of Pakistani team got bail from the High Court

Agra. T-20 मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाने और देश विरोधी नारे लगाने के आरोपी बिचपुरी स्थित आरबीएस टेक्निकल कैंपस के तीनों कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी की इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हो गई। इन छात्रों को पिछले साल 27 अक्टूबर 2021 को आगरा पुलिस ने T -20 विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम की जीत के लिए जयकार लगाने और जश्न मनाने के लिए गिरफ्तार किया था।

यह था मामला

24 अक्तूबर 2021 को T-20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हुआ था। पाकिस्तान की जीत के बाद आरोपी तीनों छात्रों ने व्हाट्सएप पर स्टेटस डाला था। उस समय तीनों आरोपी बिचपुरी कैंपस में थे। इनको विशेष योजना के तहत कॉलेज में प्रवेश मिला था। तीनो पर आरोप था कि उन्होंने पाकिस्तान टीम की जीत का जश्न मनाया। देश विरोधी नारेबाजी की। कॉलेज प्रबंधन ने तीनों कश्मीरी छात्र बड़गांव निवासी अरशीद यूसुफ, शौकत अहमद गनी और बांदीपोरा निवासी इनायत अल्ताफ शेख को निलंबित कर दिया था।

व्हाट्स अप चैट हुई थी वायरल

कश्मीरी छात्रों की व्हाट्सएप चैट वायरल हुई थी जो पाकिस्तान की जीत मनाए जाने से संबंधित थी। इन व्हाट्सएप चैट के वायरल होने के बाद ही हिंदूवादी संगठनों ने कश्मीरी छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन किया था। मामले ने तूल पकड़ा तो बिचपुरी कैंपस के अधिकारियों ने इसकी जांच कराई तो मामला सही निकला और तीनों कश्मीरी छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया था।

भाजयुमो नेता ने कराया था मुकदमा

थाना जगदीशपुरा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी गौरव राजावत की तहरीर पर धारा 153-ए, 505 (1) (बी) और आईटी एक्ट की धारा 66-एफ में मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया था।

Related Articles