Agra. एकलव्य स्टेडियम में पिछले 3 दिनों से चल रही 50वीं अखिल भारतीय रेलवे जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता समापन समारोह में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार और उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा पूनम कुमारी शामिल हुई जिनकी अध्यक्षता में इस प्रतियोगिता का समापन हुआ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विजेता खिलाड़ियों को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक प्रमोद कुमार से सम्मानित होकर खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए तो वहीं महाप्रबंधक ने भी सभी खिलाड़ियों का भरपूर मनोबल बढ़ाया।
3 दिनों तक चलने वाली अखिल भारतीय रेलवे जिमनास्टिक प्रतियोगिता में 8 जोनल रेलवे के 49 पुरुष प्रतिभागी तथा 9 महिला प्रतिभागियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था लेकिन इस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत ओवरऑल चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के आदित्य सिंह राणा ने 77.95 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दक्षिण पूर्व रेलवे के सत्यजीत मंडल ने 77.15 अंक के साथ दूसरा तथा उत्तर मध्य रेलवे के सिद्धार्थ वर्मा ने 76.85 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में ओवरऑल टीम चैंपियंशिप में उत्तर मध्य रेलवे कुल 367.40 अंक पाकर ओवरऑल चैंपियन बनी जबकि दक्षिण पूर्व रेलवे -334.155 एवं पूर्व रेलवे -320.525 अंक के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
इस अवसर में उपस्थित खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने 50वीं अखिल भारतीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में आए हुए प्रतिभागियों, उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ, रेलवे बोर्ड से आए वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत व अभिनंदन किया और कहा कि यह उत्तर मध्य रेलवे के लिए बहुत गर्व की बात है कि कोरोना वायरस से पूर्व भी इसका 49वां आयोजन इसी एकलव्य स्टेडियम, आगरा में आयोजित किया गया था। दोबारा यह आयोजन 2 वर्ष बाद उसी स्थान पर किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि, वर्ष 2020 में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड द्वारा उत्तर मध्य रेलवे को रूपये 50 लाख की राशि प्रदान की गई जिसके द्वारा उत्तर मध्य रेलवे में एक जिमनास्टिक हॉल बनाना प्रस्तावित है। इस कार्य की प्रस्तावित लागत तकरीबन 7 करोड़ है जिसमें रहने के लिए छात्रावास भी शामिल है। इस कार्य को निष्पादित करने के लिए शेष राशि की व्यवस्था खेलकूद के लिए के लिए आवंटित मद द्वारा विभिन्न कार्यों से की जाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी 2 वर्षों में यह जिमनास्टिक हॉल तैयार किया जाएगा। वर्ष 2024 में 52वीं अखिल भारतीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन प्रयागराज में रेलवे के इसी हॉल में किया जाएगा।
उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा हारने वाले खिलाड़ियों को भी हतोत्साहित न होने की सलाह दी। उन्होंने जुलाई 2022 में बर्मिंघम में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ तथा उसके पश्चात अगस्त में चीन में एशियन खेलों के लिए खिलाड़ियों को अथक परिश्रम करने की सलाह दी और आशा व्यक्त की कि इन खेलों में भी हम पिछले ओलंपिक खेलों के समान रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर अधिक से अधिक मैडल प्राप्त करेंगे।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अर्जुन अवॉर्डी आशीष कनौजिया और इस प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियनशिप हासिल करने वाले आदिल राणा और ओलंपियन प्रणति नायक ने कहा कि इस प्रतियोगिता के बाद अब उनका लक्ष्य कॉमन वेल्थ गेम्स है। हाल ही में अब कॉमनवेल्थ गेम का आयोजन होना है, इसलिए अब उनका पूरा फोकस इस गेम पर रहेगा। आगे की तैयारियों के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी जाएगी।
इस अवसर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से आये महासचिव उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के महासचिव नितिन गर्ग, सचिव महाप्रबंधक अजय सिंह, उप सचिव महाप्रबंधक, विजय कुमार सहित मंडल के शाखाधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।