आगरा। थाना खंदौली पुलिस को एक बार फिर सफलता मिल गई है। पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 23 अक्टूबर की रात को खंदौली थाना क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या करके ट्रक को लूट लिया गया था। इस मामले में खंदौली पुलिस तीन हत्यारोपी को पूर्व में जेल भेज चुकी है। जबकि तीन हत्यारोपी फरार चल रहे थे। फरार हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही थी।
मामला बीती रात का है। जब बीती रात थाना खंदौली पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। फरार हत्यारोपी ऊपर आगरा पुलिस की ओर से पच्चीस पच्चीस हजार का इनाम घोषित था। फरार हत्यारोपी की गिरफ्तारी में लगी थाना खंदौली पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बंटी उर्फ सत्यपाल उर्फ देव चौधरी निवासी जनपद मथुरा और भूरा उर्फ विकास परिहार निवासी जनपद आगरा को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि आगरा खंदौली थाना क्षेत्र के जलेसर मार्ग पर 23 अक्टूबर की रात को छह बदमाशों ने ट्रक की लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद साफी से गला घोंटकर ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी और शव को खंदौली थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था। इसके बाद ट्रक को जनपद हाथरस में ठिकाने लगाया गया था। इस मामले में आगरा पुलिस ने खुलासा करते हुए पूर्व में 3 आदमियों को जेल भेजा था। जबकि तीन आदमी फरार चल रहे थे। फरार चल रहे अपराधियों पर आगरा पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था जिसमें से पुलिस ने दो अपराधियों को और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से दो देसी तमंचा 315 बोर, 4 कार्टून दवा और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। इस घटनाक्रम में शामिल एक अभियुक्त फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। बताया जा रहा है कि जल्दी फरार चल रहे हत्यारोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।