Home » लॉकडाउन में बड़ी वारदात, बैंक कर्मचारियों को बंधक बना नकाबपोशों ने लूटे 21 लाख

लॉकडाउन में बड़ी वारदात, बैंक कर्मचारियों को बंधक बना नकाबपोशों ने लूटे 21 लाख

by admin

मथुरा। कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने व गरीब मजदूरों की मदद करने में जुटी हुई है तो दूसरी ओर अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े सरेराह ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने तमंचे के बल पर 21.17 लाख रुपये लूट लिए। इस घटना से बैंक के हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के भी होश उड़ गए और पुलिस मौके पर पहुँच गयी लेकिन तब तक बदमाश घटना को देकर फरार हो गए।

घटना मथुरा शहर से सटे दामोदरपुरा में स्थित ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त की है। बताया जाता है कि दोपहर के लगभग 2.35 बजे एक नकाबपोश बदमाश बैंक में दाखिल हुआ। उस वक्त बैंक में केवल तीन बैंक अधिकारी थे। नकाबपोश ने बैंक कर्मचारी नरेंद्र चौधरी की कनपटी पर तमंचा लगा दिया। इसी बीच तीन अन्य बदमाश भी बैंक में दाखिल हुए। दो बदमाशों ने कैश काउंटर घेर लिया। फिर तीनों बैंक कर्मचारियों के मोबाइल फोन छीनने के बाद बैंक कर्मचारी नरेंद्र और सहायक प्रबंधक नीलम सिंह को बाथरूम में बंद कर दिया। बदमाश ने सृष्टि सक्सेना से स्ट्रांग रूम खुलावाया। इसमें रखे 21.17 लाख रुपये निकाल लिए और भाग गए। बदमाशों के भागने के दस मिनट बाद नरेंद्र और नीलम बाहर निकले तो छत को जाने वाली सीढ़ियों पर तीनों बैंक कर्मियों के मोबाइल रखे थे। सूचना पर एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा समेत भारी पुलिस बल पहुंचा। लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। आसपास के इलाकों में नाकेबंदी भी की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

इस घटना को लेकर ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह निषाद ने बताया कि बदमाश दो मोटर साइकिलों से आए थे। बैंक के बाहर मोटर साइकिल खड़ी कर अंदर दाखिल हुए थे। बदमाशों ने जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया लाॅकडाउन के कारण बैंक के बाहर सन्नाटा पसरा था और लंच का समय था।

घटना की जानकारी होते ही एसपी सिटी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नाकाबंदी की गयी है। बैंक कर्मियों से पता चला है कि बदमाश चार लोग थे। सभी नई उम्र के थे। बैंक के साथ सड़क पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, जल्द ही घटना का अनावरण होगा।

Related Articles