Home » होली के दिन शब-ए-बारात को लेकर शहर भर में रहेगा ये रुट डायवर्जन, एमजी रोड़ पर जाने से बचें

होली के दिन शब-ए-बारात को लेकर शहर भर में रहेगा ये रुट डायवर्जन, एमजी रोड़ पर जाने से बचें

by admin
This route diversion will remain across the city due to Shab-e-Barat on the day of Holi, avoid going to MG Road

Agra. अगर आप होली पर मनाने के बाद शाम को एमजी रोड पर निकलने की सोच रहे हैं तो जरा संभल कर क्योंकि आपको खासा परेशानी हो सकती है। 18 मार्च दिन शुक्रवार को सेंट जोंस चौराहे से कलेक्ट्रेट तक रूट डाइवर्ट रहेगा। सभी प्रकार के वाहन यहाँ तक कि साईकिल पर भी रोक लगा दी गई है। यह डायवर्जन 18 मार्च शाम चार बजे से 19 मार्च सुबह आठ बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा।

शब ए बरात को लेकर हुआ रूट डायवर्ट

शब ए बरात 18 मार्च यानी होली वाले दिन ही है। इसलिए कही होली का हुड़दंग विवाद न करा दे इसके लिए जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट डायवर्ट किया गया है। एसपी ट्रैफिक अरुण चंद के अनुसार 18 मार्च को शाम चार बजे से 19 मार्च को सुबह आठ बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा। सेंट जोंस कालेज से कलेक्ट्रेट तिराहे तक कोई भी वाहन आ जा नहीं सकेंगे। वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पैदल ही लोग आ जा सकेंगे।

ये रहेगा रूट डायवर्जन

सेंट जोंस चौराहे से कलेक्ट्रेट तिराहे तक, पंचकुइयां से सुभाष पार्क तिराहे तक, नालबंद से पंचकुइयां तक दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, साईकिल पर प्रतिबंध रहेगा।

ग्वालियर की तरफ से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहन रोहता नहर से रोहता दिगनेर मार्ग होकर एकता चौकी से तोरा चौकी इनर रिंग रोड होकर जाएंगे

फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकता होकर जाएंगे।

फतेहाबाद, शमसाबाद की ओर आने वाले भारी वाहन सैंया होकर ग्वालियर की ओर एवं जयपुर तथा दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर पथौली होकर जाएंगे। भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

नेशनल हाईवे-2 पर यह व्यवस्था

नेशनल हाईवे-2 पर वाहनों का आवागमन धीमी गति से होगा। अबुल उलाह दरगाह पर शब के बरात के जुलूसों और जत्थों को सकुशल सुरक्षा पूर्वक निकाला जाएगा। यहां पर जिग जैग बैरियर लगाए जाएंगे। एक टीआई की भी ड्यूटी रहेगी, जोकि यातायात संचालन करेंगे। जुलूसों को निकलवाएंगे। जुलूस निकलने पर वाहनों को रोक दिया जाएगा।

एनएच-2 से होकर आने वाले भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाटर वर्क्स चौराहा, सुल्तानगंज पुलिया, खंदारी चौराहा, भगवान टाकीज चौराहा, पत्थर घोड़ा, चौकी तोरा, चौकी बमरौली, बुंदू कटरा, एकता चौकी, बोदला से शहर की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे। संबंधित चौकी प्रभारी ड्यूटी पर लगे टीएसआई और अन्य पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे।

इस अवधि में सभी श्रेणियों के वाहनों को निर्गत समस्त प्रकार के नो एंट्री अनुमति पत्रों को निरस्त किया जाता है।

बाहरी यातायात व्यवस्था

मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन एनएच-2 से फिरोजाबाद की तरफ निर्बाध रूप से जा सकेंगे। इसी प्रकार फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ भी वाहन जा सकेंगे।

फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ जाने वाले सभी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।

अलीगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन, जिनको फिरोजाबाद जाना है, वह खंदौली से मुड़ी चौराहा, एत्मादपुर होकर जाएंगे। इसी प्रकार मुड़ी चौराहा से टेढ़ी बगिया, रामबाग की तरफ आने वाले भारी वाहन मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर और खंदौली होकर जाएंगे।

ग्वालियर, जयपुर से अलीगढ़ की तरफ जाने वाले सभी वाहन दक्षिणी बाईपास से होकर रोहता चौराहा से दिगनेर मार्ग, एकता चौकी, तोरा चौकी, इनर रिंग रोड होते हुए कुबेरपुर, यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे।

फतेहाबाद रोड, शमसाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन नगर क्षेत्र में न आकर रिंग रोड से जाएंगे। 18 मार्च को रात 11 बजे से खुलने वाली नो एंट्री नहीं खोली जाएगी।

Related Articles