Home » तीन पीढ़ियों के साथ इस बुजुर्ग ने किया मतदान, फोटो हो रही वायरल

तीन पीढ़ियों के साथ इस बुजुर्ग ने किया मतदान, फोटो हो रही वायरल

by pawan sharma

Agra. लोकसभा चुनाव में सुबह सात बजे से ही मतदाता मतदान स्थल पर पहुंचने लगे थे। इस बीच सुभाष नगर स्थित बूथ से एक प्यारी तस्वीर सामने आई। धीरे—धीरे यह सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल होने लगी। 92 वर्षीय वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ. आरम मल्होत्रा ने पहले मतदान फिर जलपान के तहत नाई की मंडी स्थित अपने घर के नजदीक सुभाष नगर केंद्र पर मतदान किया।

92 वर्ष की आयु में रेनबो ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरएम मल्होत्रा ने अपने पुत्र डॉ नरेंद्र मल्होत्रा और पुत्रवधु डॉ जयदीप मल्होत्रा के साथ व्हील चेयर पर जाकर मतदान किया। डॉ. आरएम मल्होत्रा ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक कोई भी ऐसा मौका नही है जब उन्होंने वोट न किया हो। उनके पुत्र उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा और पुत्रवधु डॉ. जयदीप मल्होत्रा भी उनके साथ मतदान करने पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि सन 1957 में उन्होंने भरतपुर में पहला वोट डाला था। उसके बाद सन 1959 में वे आगरा आ गए और तभी से यहां हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं। लोकतंत्र में मतदाता ही भाग्य विधाता है। इस दौरान उनकी पौत्र-पौत्री डॉ नीहारिका और डॉ केशव मल्होत्रा ने भी अपने दादा के साथ जाकर मतदान किया।

तीन पीढ़ियों के साथ मतदान करने की उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। इस परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ वोट कर सशक्त समाज की मिसाल पेश की और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Comment