आगरा। गुरुवार रात को मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के गोयल हॉस्पिटल के सामने रोड पर एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ था। बारिश के कारण हर व्यक्ति को अपने घर सुरक्षित पहुँचने की जल्दी थी लेकिन इस बीच सड़क पर मृत पड़े हुए व्यक्ति की सूचना पुलिस को देने की किसी ने जहमत नही उठाई। इस दृश्य को देखकर सांसद प्रो0 एसपी सिंह बघेल को झकझोर के रख दिया।
सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल का मानवीय चेहरा देखने को मिला। भारी बारिश के बीच सांसद बघेल अपनी गाड़ी से उतरे तो देखा कि व्यक्ति को किसी वाहन ने अपनी चपेट के लिया है जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सड़क पर पड़े शव के पास से वाहन गुजर रहे थे। लोग शव को देख भी रहे थे लेकिन कोई रुक नही रहा था। मानो ऐसा लग रहा था कि लोगो के अंदर संवेदनाए मिट गई है।
सड़क पर शव की हो रही बेकदरी देखकर सांसद एसपी सिंह बघेल ने तुरंत फोन पर एसपी सिटी से वार्ता की और घटना की जानकारी दी। सांसद एसपी सिंह बघेल बारिश में ही पुलिस के आने तक खड़े रहे और शव को पोस्टमार्टम ग्रह भिजवाने के बाद ही एत्मादपुर रवाना हुए।
आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल का कहना था कि आज मानवता को शर्मशार करने वाली घटना ने उन्हें झकझोर के रख दिया है। सड़क पर मृत पड़ा व्यक्ति किसी का भाई, किसी का बेटा और किसी का पति हो सकता है लेकिन लोग घटना स्थल से गुजर रहे और किसी ने पुलिस को सूचना देने की जहमत नही उठाई।