Home » पशुओं में बाड़े में लगी आग, भैंस को बचाने के लिए दौड़ी महिला झुलसी

पशुओं में बाड़े में लगी आग, भैंस को बचाने के लिए दौड़ी महिला झुलसी

by admin

आगरा। पिनाहट कस्बा में गुरुवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया और तेज हवाओं ने आंधी का रूप ले लिया। इसी में एक महिला आग से पशुओं को बचाने के चक्कर में बुरी तरह जल गयी। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी और समर पंप चला कर बमुश्किल आग पर काबू पाया।

घटना कस्बा पिनाहट के मौहल्ला चचिहा रोड की है। गुरुवार शाम करीब सात बजे अचानक तेज हवा व आंधी चलने लगी। तभी अचानक गोरी शंकर के पशुओं के बाड़े से तेज आग की लपटें उठने लगी। यह देख पूरन देवी पत्नी गोरी शंकर आपने पशुओं को बचाने के लिये बाड़े में कूद गयी और अपने पशुओ को आग से बचाने के चक्कर में बुरी तरह से झुलस गयी। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी।

इस बीच ग्रामीणों ने देर न करते हुए तत्काल समर पंप चला कर आग पर बमुश्किल काबू पाया, वहीं दमकल गाड़ी काफी देर बाद पहुंच सकी तब तक आग पर ग्रामीणों ने काबू पा लिया था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से महिला को उपचार के लिए सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।

जानकारी में आया कि पूरनदेवी के पशुओं के बाड़े में भैंस की सिकाई के लिये आग रखी गयी थी जिसकी चिगारी ने आंधी के साथ मिलकर आग लगा दी। आग से पशु तो बच गये लेकिन बाड़ा जलकर राख हो गया।

Related Articles