Home » कान्हा जन्मभूमि से मात्र 2 किमी की दूरी पर चल रहा था ये अवैध काम, कार्यवाई के दौरान हुआ लाठीचार्ज

कान्हा जन्मभूमि से मात्र 2 किमी की दूरी पर चल रहा था ये अवैध काम, कार्यवाई के दौरान हुआ लाठीचार्ज

by admin
This illegal work was going on at a distance of only 2 km from Kanha Janmabhoomi, lathi-charged during the proceedings

Mathura. कान्हा की नगरी मथुरा में गोकशी की सूचना पर हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय पुलिस के साथ छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। गौकशी भी प्रभु श्री कृष्ण की जन्मभूमि के मात्र 2 किलोमीटर के अंदर हो रही थी। पुलिस व हिन्दूवादियों ने मौके से मांस भी बरामद किया। आरोपियों को बचाने के लिए क्षेत्रीय लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे तो पुलिस को लोगों को खदेड़ना पड़ा।

घटना मथुरा थाना कोतवाली के अंतर्गत बीएसए कॉलेज स्थित एस.ए राधिका विहार रोड पर गली नंबर 7 के अंदर की है। हिंदू महासभा पदाधिकारियों को यहां गौकशी की सूचना मिली थी। इस सूचना पर हिंदू महासभा के पदाधिकारी मौके पर पहुँच गए और पुलिस को सूचना दी। गौकशी की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी कृष्णा नगर चौकी प्रभारी बीएसए कॉलेज पूरी फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए और हिन्दूवादियों के साथ दबिश मारी। प्रशासन और हिंदू महासभा पदाधिकारियों ने गौ मांस बरामद किया। मौके पर एक समुदाय विशेष के सैकड़ों लोग भीड़ के रूप में जमा हो गए और प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए नारेबाजी करने लगे। जिस पर प्रभारी चौकी कृष्णानगर ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया और सर्विस रिवाल्वर से भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की।

This illegal work was going on at a distance of only 2 km from Kanha Janmabhoomi, lathi-charged during the proceedings

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि महासभा के जिला अध्यक्ष छाया गौतम और गौ रक्षा दल हिंदू महासभा के विकास पंडित को गौकशी की सूचना मिली थी। उन्हीं के नेतृत्व में इस कार्यवाही को अंजाम दिया और मुकदमा दर्ज कराया। जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार योगी सरकार एवं माननीय हाईकोर्ट के निर्देश जारी हो चुके हैं कि मथुरा अयोध्या काशी जैसे धार्मिक जिलों में पूर्ण रूप से मांस किसी भी प्रकार का हो उस पर प्रतिबंध है तो प्रशासन ऐसे मास की अवैध रूप से दुकानों एवं गौकशी को रोकने में नाकाम क्यों है। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर कोतवाली 2 घंटे लेट मौके पर पहुंचे जिसको लेकर हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं में गहरा रोष व्याप्त था और थाना हाईवे पर बैठकर जाम लगाने की भी प्रयास किया।

Related Articles