आगरा। माना जाता है कि किसी भी विभाग में अगर हाईकमान सही से नियमों का पालन करता है तो विभाग में निचले स्तर तक के अधिकारी और कर्मचारी भी अपनी सही भूमिका निभाते हैं। आगरा के पुलिसिंग सिस्टम को भी कुछ इस तरह से सुधारने में मिसाल कायम कर चुके एसएसपी अमित पाठक फिर से इन इन दिनों शहर के चौराहों को जाम से मुक्ति दिलाने और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए हैं। कभी साइकिल, कभी बुलेट तो कभी सरकारी वाहनों से निकल कर औचक निरीक्षण करने वाले एसएसपी के अभियान से चौराहों पर जाम लगाने वाले और अतिक्रमण करने वालों में खलबली मची हुई है। एसएसपी के इस कदम का प्रभाव अब आगरा के सभी थानों और चौकी पर देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि एसएसपी के बाद अब थाने के सीओ और चौकी प्रभारी भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सड़क पर उतर कर लोगों को नियम कानून का पाठ पढ़ा रहे हैं।
पिछले 2 दिन से लगातार एसएसपी द्वारा चौराहों को जाम से मुक्ति दिलाने को अभियान चलाने के बाद आज तड़के सुबह से ही थाने व चौकी स्तर पर शहर में चेकिंग अभियान देखने को मिला। गुरुवार तड़के सुबह एसपी अभिषेक कुमार सिंह ने फोर्स के साथ कैलाश मोड़ पर चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने ओवरलोडिंग और दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट व ट्रिपलिंग करने वालों का चालान किया, साथ ही उन्हें यातायात का पाठ पढ़ाया। इसके अलावा सुबह वाहनों से स्कूल में जाने वाले छात्रों को उन्होंने समझाया और आगे से हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने की हिदायत दी।
थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड पर भी बसई चौकी इंचार्ज मोहम्मद नदीम के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सड़क पर फर्राटे भर रहे ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की गई और चार ट्रैक्टरों को सील किया गया।
आगरा एसएसपी के निर्देश पर सीओ छत्ता और इंस्पेक्टर छत्ता ने भी फोर्स सहित अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान स्वच्छता ने जीवनी मंडी से दरेसी हाथी घाट पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को अपना अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी और द्वारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी जारी की। इस चेतावनी के जारी होने के बाद दुकानदारों ने आनन-फानन में सड़क पर रखा सामान हटा दिया।
इसके अलावा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में रामबाग से लेकर टेडी बगिया मार्ग पर भी थाना पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि बुधवार देर शाम को भी एत्माद्दौला सीओ के नेतृत्व में रामबाग चौराहे पर अतिक्रमण हटाया गया था।
बरहाल आगरा एसएसपी ने जिस तरह से पूरे आगरा शहर में अतिक्रमणकारियों को हटाने और हर चौराहे को जाम से मुक्ति दिलाने के जो विशेष अभियान छेड़ा है वह काबिले तारीफ है। इस अभियान को उनका पूरा विभाग सपोर्ट कर रहा है और पुलिस महकमे के आप सभी अधिकारी भी फोर्स के साथ सड़क पर दिखाई दे रहे हैं। जाहिर है कि पुलिस प्रशासन के इस कदम के बाद आगरा शहर की तस्वीर बदली नजर आएगी।
वहीं दूसरी ओर एसएसपी अमित पाठक ने यह बात फिर साबित कर दी है कि अगर हाईकमान स्तर पर बैठे अधिकारी ठोस निर्णय के साथ अपना काम सही करते हैं तो निचले स्तर तक विभाग से जुड़े लोग भी अपना काम सही से करते हैं।