Home » 6 मई को आगरा के इस बूथ पर होगा पुनर्मतदान, जाने क्या है वज़ह

6 मई को आगरा के इस बूथ पर होगा पुनर्मतदान, जाने क्या है वज़ह

by pawan sharma

आगरा। एत्‍मादपुर विधानसभा के बूथ संख्‍या 455 पर रिपोलिंग होने के बाद आगरा जिले के एक ओर बूथ पर रिपोलिंग होने जा रही है। इस बूथ पर भी पीठासीन अधिकारी की लापरवाही के चलते दोबारा मतदान की नौबत आई है। आगरा छावनी विधानसभा के बूथ 466 पर छह मई को रिपोलिंग होगी जिसके लिए पांच मई को तहसील सदर से पोलिंग पार्टी रवाना होगी। इस मामले को रिटार्निंग ऑफिसर और सीडीओ रविंद्र कुमार ने गंभीरता से लिया है और मतदान कराये जाने में लापरवाही बरतने पर आमीन सुनील चौहान को निलंबित और एसीएम प्रथम को नोटिस जारी किया गया है।

17 वीं लोकसभा के लिए द्वितीय चरण में 18 अप्रैल को आगरा में मतदान हुआ था। आगरा छावनी के कोटली की बगीची स्थित कांशीराम उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय बूथ संख्‍या 466 पर मतदान के दौरान सुबह करीब साढ़े 11 बजे ईवीएम मशीन खराब हो गई थी। पीठासीन अधिकारी तुलसीराम के निर्देश पर दस मिनट बाद दूसरी ईवीएम मशीन मतदान के लिए लगा दी गई। पहली ईवीएम मशीन से काफी वोट पड़ चुके थे। इसके बाद दूसरी ईवीएम मशीन से वोट डाले गए। शाम को मतदान का समय खत्‍म होने के बाद ईवीएम मशीनों को सील कर दिया गया। बूथ से मशीनों को जमा करने के लिए सदर तहसील लाया गया। यहां अमीन सुनील चौहान ने पहली मशीन को स्‍ट्रांग रूम में जमा नहीं किया। उसे मॉकपोल की मशीनों के साथ रख दिया। इसके बाद स्‍ट्रांग रूम को बंद कर दिया गया।

30 अप्रैल को 19 मई को होने वाले आगरा उत्‍तर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मॉकपोल की मशीनें निकाली गईं। इन मशीनों में से एक ईवीएम मशीन सील पैक दिखी। इसकी जानकारी रिटार्निंग ऑफिसर और सीडीओ रविंद्र कुमार को दी गई। उन्‍हाेंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत निर्वाचन आयोग को सूचित किया।

शनिवार दोपहर निर्वाचन आयोग ने रिपोलिंग का निर्देश जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार छह मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक बूथ संख्‍या 466 पर दोबारा से मतदान होगा। मामले में अमीन को निलंबित कर दिया गया है और एआरओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

Related Articles

Leave a Comment