Home » आगरा महापौर के बुर्के वाले बयान पर सपा के इस बड़े नेता ने किया पलटवार

आगरा महापौर के बुर्के वाले बयान पर सपा के इस बड़े नेता ने किया पलटवार

by pawan sharma

आगरा। शहर में अब बुर्के पर राजनीति शुरु हो गयी है। शनिवार को ताजनगरी के महापौर नवीन जैन ने एक चैनल पर इंटरव्यू के माध्यम से भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन किया था। बुर्के पर दिया यह बयान तेजी के साथ टीवी चैनल और सोशल मीडिया वायरल हुआ। महापौर के इस बयान पर ताजनगरी में मौजूद मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। इस सम्बंध में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष रईस उद्दीन कुरेशी ने पत्रकार वार्ता कर महापौर नवीन जैन द्वारा दिए गए बयान पर अपना आक्रोश जताया और अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दी। महापौर ने अपने बयान में मुस्लिम समाज को अपने स्तर पर पंचायत कर बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी।

सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष रईस उद्दीन कुरेशी ने कहा कि 21वी सदी भले ही चल रही है लेकिन मुस्लिम समाज को अपने रहन सहन, अपने खानपान और अपने तौर तरीकों का पूरी तरह से इल्म है। महापौर पर हमला बोलते हुए कहा कि महापौर नवीन जैन बुर्के पर राजनीति करने से बाहर निकल कर शहर की दिशा दशा संभालने का कार्य करें। इस बयान से मुश्लिम समाज को ठेस पहुँची है।

आपको बताते चलें कि श्रीलंका में आतंकी हमले के बाद बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसके बाद शिवसेना और बीजेपी विधायक संगीत सोम ने भी देश में बुर्का पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग उठाई थी। इसी क्रम में मेयर नवीन जैन ने बुर्के में पहचान स्पष्ट न होने बात कही थी और इन सब बातों के बाद रहीस उद्दीन कुरैशी ने बड़ी ही सहजता के साथ पत्रकारों से रूबरू होते हुए महापौर पर निशाना साधा दिया तो बड़ी ही शालीनता के साथ कहां की महापौर महोदय आप बुर्के से निकल कर शहर के विकास की ओर ध्यान दें।

डर है कि कहीं वर्षों पुरानी चली आ रही मुस्लिम समाज की इस परंपरा को लेकर होने वाली बयानबाजी प्रेम और सौहार्द की इस नगरी की आबोहवा न बिगाड़ दे।

Related Articles

Leave a Comment