Home » फ़िरोज़ाबाद में ग्लास फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए भागे मज़दूर

फ़िरोज़ाबाद में ग्लास फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए भागे मज़दूर

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद की मीरा ग्लास फैक्ट्री में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक से फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस घटना की सूचना फायर विभाग को मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुँच गयी और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। लोगों का कहना था कि इस हादसे में करीब 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान हो गया है।

घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि मीरा ग्लास फेक्ट्री में आग डीसीएम 407 के कारण लगी है। अचानक से शार्ट सर्किट हुआ और डीसीएम जलने लगी। इस आग ने फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने ऐसा विकराल रूप धारण किया कि फैक्ट्री के मजदूर जान बचने के लिए भागने लगे। इस घटना में लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर पहुची दो दमकल गाड़िया मौके पर पहुँच गयी। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दमकल के अधिकारियों का कहना था कि बमुश्किल आग पर काबू पा लिया गया लेकिन आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment