Home » आगरा के सिनेमाघरों में The Kashmir Files मूवी दिखाने को लेकर हिंदूवादी संगठन ने किया ये ऐलान

आगरा के सिनेमाघरों में The Kashmir Files मूवी दिखाने को लेकर हिंदूवादी संगठन ने किया ये ऐलान

by admin
This announcement was made by the Hindutva organization to show The Kashmir Files movie in the theaters of Agra.

Agra. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के विस्थापन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने बड़ा ऐलान किया है। राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने आगरा शहर के सभी सिनेमाघरों में 14 मार्च तक इस फिल्म को लगाए जाने की मांग की है और ऐसा ना होने पर उन सिनेमाघरों में ताला डालने का ऐलान किया है, जो ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को नहीं लगाएगा। फिल्म 1990 के दशक के कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना पर बनी है।

11 मार्च को सिनेमाघरों में हो चुकी है रिलीज:-

देशभर के सिनेमाघरों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी रिलीज हो चुकी है लेकिन आगरा शहर के सिनेमा घरों में कम ही दिखाई दे रही है। इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है। राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर का कहना है कि यह पहली मूवी है जो कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और उसके उत्पीड़न की सच्ची कहानी को दर्शाती है। इस सच से हर व्यक्ति को रूबरू होना चाहिए कि 1990 के दशक के कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार के चलते कैसे उन्होंने पलायन किया।।इस मूवी में कश्मीरी पंडितों का दर्द और सच्चाई दिखाने की कोशिश की है। इसीलिए हर सिनेमाघर मालिक को चाहिए कि वो अपने सिनेमाघरों में इस पिक्चर को जरूर लगाएं।

इस फिल्म को ना लगाने वाले सिनेमा घरों पर होगी तालाबंदी:-

राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर इस फिल्म को जो सिनेमाघर मालिक अपने सिनेमाघर में नहीं लगाएगा, उस सिनेमा घर पर राष्ट्रीय हिंदू परिषद का कार्यकर्ता ताला डालने का काम करेगा और इस घटना के लिए सिनेमाघर मालिक खुद जिम्मेदार होगा।

Related Articles